Kilkari children’s achievement in Chess - चेस में किलकारी के बच्चों की उपलब्धि

In Open Chess Tournament organised by Patna District Chess Association in S.M.D.College, Sahil Suman (12 yrs) made six points in seven cycles and got the first position and Shashank Suman (15 yrs) got the second position. In this tournament there was no age bar, anyone could participate. Total 70 players were participated in this tournament.
पटना जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एस. एम. डी. कॉलेज में आयोजित ओपेन शतरंज प्रतियोगिता में साहिल सुमन (12 वर्ष) ने सात चक्रो में छ: अंक बनाकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया| वहीं शशांक सुमन (15 वर्ष) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में आयु संबंधित कोई बाध्यता नहीं थी। किसी भी उम्र के खिलाड़ी भाग ले सकते थे। इस प्रतियोगिता में कुल 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
Shahil Suman with memento
साहिल सुमन स्मृति चिन्ह के साथ

Shashank Suman with memento

शशांक सुमन स्मृति चिन्ह के साथ

Post a Comment

0 Comments