Morning Meeting – मॉर्निंग मीटिंग

Today on 11 April, 2015 a combined meeting of full time & part time trainers and office staff was held. It was discussed that, convergence class is to be done in all the activities. Also discussed held that trainings during summer camp must be on movement and creativity. On this matter, Kilkari Director suggested that, “We must bring creativity in the children. Creativity is a process through which we pass through the children.”

In the meeting a special little child guest was also present. He is son of Theatre Trainer, Ravi 
Bhushan ‘Mukul’.

आज 11 अप्रैल, 2015 को फुल टाइम एवं पार्ट टाइम प्रशिक्षकों तथा कार्यालय कर्मियों की संयुक्त बैठक हुई| बैठक में विशेषकर बच्चों को सभी विधा में कन्वर्जेंस क्लास कराने पर चर्चा हुई| साथ ही समर कैम्प में मूवमेंट और क्रियेटिविटी पर सारी ट्रेनिंग हो इस पर भी चर्चा हुई| इस विषय पर किलकारी निदेशक ने सुझाव के रूप में कहा, “बच्चों में क्रियेटिविटी लाना हैं| क्रियेटिविटी एक प्रोसेस है जिससे हम बच्चों को गुजारते हैं|”

मिटिंग में एक विशेष नन्हे मेहमान भी उपस्थित रहे| वे है नाटक प्रशिक्षक रविभूषण कुमार ‘मुकुल’ के लाडले|


Members present in the meeting - मिटिंग में उपस्थित सदस्यगण





Post a Comment

0 Comments