आॅनलाइन बाल कवि सम्मेलन प्यारे बच्चों, अंतरराष्ट्रीय बाल दिवस के उपलक्ष्य में युनिसेफ एवं किलकारी बिहार बाल भवन के सौजन्य से ‘आॅनलाइन बाल कवि सम्मेलन’ का आयोजन होना है, जिसका विषय है- क्लाइमेंट चेंज, बाल अधिकार एवं कोविड 19 के बाद की दुनिया की परिकल्पना। कवि सम्मेलन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://meet.google.com/ytn-vuzv-xik इस लिंक से जुड़कर आप भी अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ कर सकते है, जिसकी अवधि 2 मिनट की होगी। किलकारी के फेसबुक पेज से लाइव जुड़कर भी इस कवि सम्मेलन का आनंद ले सकते हैं। जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें https://www.facebook.com/KilkariBihar 08 से 16 आयुवर्ग के बच्चों के लिए दिनांक- 18 नवम्बर 2020 समय- दोपहर 12:15 बजे विषेष जानकारी के 8210783492 पर सम्पर्क कर सकते हैं।


 

Post a Comment

0 Comments