2014 का गणतंत्र दिवस
किलकारी में बड़े नए अंदाज में मनाया गया| बच्चों ने झंडोत्तोलन किया| बच्चों
के साथ पूरे किलकारी परिवार ने झंडे को सलामी दी| राष्ट्रगान गाया, देशभक्ति गीत
गाया, शुभकामना के साथ सभी ने जलेबी से मुँह मीठा किया| इसके बाद सभी साथी निकल
पड़े वाटर पार्क की ओर|
26 जनवरी 2014 को किलकारी एवं संबंधित बाल
केन्द्रों के लगभग 1000 बच्चों की टोली पटना के वाटर पार्क पहुँची| वाटर पार्क दूर
से ही बहुत खुबसूरत नजर आ रहा था| यहाँ पानी के तीन पुल थे| पानी की गहराई बहुत
ज्यादा नहीं थी| बच्चों ने सबसे पहले कपड़े बदले एवं उसके बाद कूद पड़े मस्ती के
फव्वारे में| गणतंत्र दिवस का अवसर था तो देशभक्ति गीत पार्क में गूँज रहा था|
पानी की ठंडक भी बच्चों की जोश को गरमा रहा था| ऊपर से सूर्य की किरणें भी आज साथ दे रही थी| वाटर पार्क
में कई स्लाईडर बने हुए थे| बच्चें ऊपर से फिसलकर सीधे पानी में छ्पाक से गिरते……
काफी रोमांचकारी था| विदाई के वक्त बच्चों को वाटर पार्क की तरफ से चॉकलेट एवं
फोर्ड अस्पताल की तरफ से पेन व ज्यॉमेट्री बॉक्स भेंट की गई| 2014 का गणतंत्र दिवस
बच्चों के लिए यादगार रहा|
0 Comments