पाँच दिवसीय आवासीय कार्याशाला

किलकारी बिहार बाल भवन में पाँच दिवसीयसृजनात्मक क्षमता विकास शिविरका आयोजन 4 से 8 मार्च 2014 तक किया गया| इस प्रशिक्षण में छ्परा, भागलपुर, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना के 9 बाल केन्द्रों से 150 बच्चे शामिल हुए| विशेषज्ञ अमित खरसानी कैलिग्राफी में विशेष शैली में लिखने की कला, दिलीप कुमार  पुआल आर्ट में पुआल से कागज पर चित्र बनाना, सुची माथुरक्राफ्ट कला में चश्मा, ज्वेलरी बनाना बनाना, उलूपी कुमारी मंजुषा पेंटिंग में विशेष तरह की पेंटिंग कला सिखायें| सभी बच्चें बहुत ही कम समय में काफी कलात्मक चीजे सीखी| बच्चें लोक कला से भाषण तक सीखे| बच्चें काफी लुफ्त उठायें|


      9 मार्च 2014 को समापन समारोह एवं तीसरा बालकेन्द्र वार्षिकोत्सव भी मनाया जाएगा|


















Post a Comment

0 Comments