Achievements of Children in National Level ‘Silambam’ Competition - ‘सिलंबम’ में बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियाँ

‘National Silambam Sub-Junior and Junior’ competition was organised during 8-10 August, 2014 in Chattisgarh, India. In this competition winner of the ‘State Level Silambam Competition’ three children from Kilkari, Patna and seven children from Kilkari, Gaya were participated from Bihar Team and won the various positions.
Details of Medals received by winner children are:
1) State Level - Md. Amjad - 2 Medals (Single Stick Swing-Gold, Double Stick Swing-Gold), Md. Shahbaz Alam- 1 Medal (Single Stick Swing-Bronze), Shiddhant Raj Verma - 1 Medal (Stick Fight-Bronze)
2) National Level - Md. Amjad - 3 Medals (Double Stick Swing-Silver, Single Stick Swing-Bronze, Stick Fight-Bronze), Md. Shahbaz Alam - 2 Medals (Sword Swing-Silver, Stick Fight-Bronze), Siddhant Raj Verma - 1 Medal (Stick Fight-Bronze)
Bihar team got 3rd position in this competition.

Congratulations to all of you children on your these achievements.

दिनांक 8-10 अगस्त, 2014 को छतीसगढ़ में आयोजित ‘राष्ट्रीय सिलबंम सब-जूनियर व जुनियर’ प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर से राज्यस्तरीय विजेता किलकारी, पटना के तीन बच्चें एवं किलकारी, गया के सात बच्चों ने भाग लिया एवं विभिन्न पदक जीते|
विजेता बच्चों को प्राप्त पदक का विवरण:
1) राज्य स्तरीय - मो. अमजद - 2 पदक (सिंगल स्टीक स्विंग-गोल्ड, डबल स्टीक स्विंग- गोल्ड),  मो. शहबाज आलम - 1 पदक (सिंगल स्टीक स्विंग-ब्रोन्ज), सिद्धांत राज वर्मा - 1 पदक (स्टीक फाइट-ब्रोन्ज)
2) राष्ट्रीय - मो. अमजद - 3 पदक (डबल स्टीक स्विंग-सिल्वर, सिंगल स्टीक स्विंग-ब्रोन्ज, स्टीक फाइट-ब्रोन्ज), मो. शहबाज आलम - 2 पदक (सोर्ड स्विंग-सिल्वर, स्टीक फाइट-ब्रोन्ज),  सिद्धांत राज वर्मा - 1 पदक (स्टीक फाइट-ब्रोन्ज)
इस प्रतियोगिता में बिहार टीम तीसरे स्थान पर रहा।
आप सभी बच्चों को आपकी इस उपलब्धि पर ‘किलकारी’ परिवार की ओर से बहुत- बहुत बधाई।
Winner children of Kilkari Patna and Gaya - किलकारी, पटना एवं गया के विजेता च्चें

Post a Comment

0 Comments