On occasion of his birthday, on
11th August, 2014 a ‘Poets Meet’ was organised at Kalidas Rangalaya,
Patna, Bihar. Creative Writing children from Kilkari, Patna had given their presentation
by singing two songs and reading poems.
कविवर ‘गोपाल सिंह नेपाली’ का जन्म 11 अगस्त, 1911 को बेतिया
के चम्पारण (बिहार) में हुआ था। बिहार के ये महान कवि ‘गीतों के राजकुमार’ कहलाते
हैं।
उनके जन्मदिन के अवसर पर 11 अगस्त, 2014 को कालिदास रंगालय, पटना में एक कवि
सम्मेलन का आयोजन किया गया। ‘किलकारी’, पटना से लेखन विधा के बच्चों ने दो गीतों
का गायन एवं कविता पाठ कर अपनी प्रस्तुति दी।
'Jharna' a Poem written by him - उनकी लिखी एक कविता ‘झरना’
0 Comments