Children’s meeting with Experts - बच्चों की विशेषज्ञों से मुलाकात

23.09.2014 was a big special day for children in Kilkari premises. Children got a chance to meet with Mr. Shashi Suman, Music Director of recently released bollywood film ‘Mary Kom’, Shri Toni Sharma (Founder, Young India, Patna), Shri Uddayan Kumar (connected with UNICEF and Films) and V.K. Vinay. They moved around the premises and known to all the activities are run in Kilkari, and appreciated. They told, today our childhood memories are fresh by coming here. They given the tips of Right, Action, Camera and Music related to films.

Children sang a song, poem, story, dialogues of Minister-Actor. Shri Shashi Suman was surprised on creativity of the children and he has given best wishes to the children in the future.

On request of children he sang songs ‘Mera Piya Moh se Bolat Nahi’ ‘Hum Tere Bin Ab Reh Nahi Sakte’ and ‘Mora Saiya Mooh se’. Children made a lots of fun on listening the songs and they given a thanks to all of them to visit Kilkari’.

23-09-2014 को किलकारी के बच्चों के लिए किलकारी परिसर में बड़ा खास दिन रहा| बच्चों को हालही में रिलिज बॉलिवुड फिल्ममेरी कॉमके म्यूजिक डायरेक्टर श्री शशि सुमन, श्री टोनी शर्मा (संस्थापक, यंग इंडिया, पटना), श्री उदद्यन कुमार (यूनिसेफ तथा फिल्मों से जुड़ाव) तथा वी के विनय से मिलने का मौका मिला| इन्होंने सभी गतिविधियों के बारे में क्लास में घूम-घूमकर जाना, बच्चों से बातचीत की एवं संचालित गतिविधियों की खूब तारीफ की| उन्होंने कहा कि आज यहाँ आकर मेरी बचपन की यादें ताजा हो गई| इन्होंने बच्चों को फिल्म से जुड़े राइट, एक्शन, कैमरा तथा संगीत की बारीकियों के बारे मे जानकारी दी|

बच्चों ने इन्हें कविता, कहानी, नाटक, नेता-अभिनेता के डायलॉग, गीत-संगीत आदि गाकर सुनायें| बच्चों की सृजनशीलता को देख श्री शशि सुमन दंग रह गये तथा बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दी|

विदा लेते हुए बच्चों की फरमाईश पर गिटार के साथदिल ये जिद्दी है’, ‘मोरा पिया मोह से बोलत नाही’, ‘हम तेरे बिन अब रह नहीं सकतेतथामोरा सईया मुँह सेगीत गाकर सुनाये| गीत की गुनगुनाहट के साथ-साथ बच्चों ने खूब मस्ती की तथा यहाँ आने के लिए धन्यवाद दिये|

Children with Mr. Shashi Suman
बच्चे श्री शशि सुमन के साथ


Children listening the tips on Songs
बच्चे गानें के टिप्स सीखते हुए




Post a Comment

0 Comments