Bihar Bal Shree Award - 2014 - ‘बिहार बाल श्री सम्मान-2014’

‘Bihar Bal Shree Award-2014’, a two days selection program was started on 11th Oct, 2014 in Kilkari Patna premises. This selection is to present talents and creativities in four categories of creativity (Creative Performance Art, Creative Art, Creative Writing and Creative Scientific Innovation) in the children from all over the Bihar. This program is being organized by Kilkari since 2009. This year 150 children from 33 districts of Bihar have been participated. First day of selection process, children shown their talents in new and surprising activities.
In Creative Scientific Innovation, children did practical on Solar System by Tavrez Alam from East Champaran (Class 9), Remote Control Sweeper by Rishav Gupta (Class 6) from Patna, and two benefits from one plant by Nitesh Kumar (Class 10) from West Champaran.

In Creative Writing, children have written some special poems and stories on the subject given and they also read with expressions.

In Creative Performance Art, children had given their own presentations in Music, Dance and Theatre.

In Creative Art - Craft, children made Dianasor, Gautam Budha and many more creative things.

In Bal Shree selection process, children presents their talents and also learns various new things.

Second day of the program on 12th October, 2014 a certificate for participation will be given to all the participant children.
Expert will select two children from each activity. Prize will be given to the selected children on 14th November, 2014 on the occasion of Bal Diwas. Kilkari will give prize to the children, Rs.11,000 in first position and Rs.5,000 in second position along with certificates.

बिहार बाल श्री सम्मान-2014’ का दो दिवसीय चयन कार्यक्रम दिनांक 11 अक्टूबर, 2014 कोकिलकारीपटना के प्रांगण में आरंभ हुआ| यह चयन सृजनात्मकता के चार विधाओं (सृजनात्मक प्रदर्शन कला, सृजनात्मक कला, सृजनात्मक लेखन एवं सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण) में पूरे बिहार से बच्चों द्वारा प्रतिभा एवं सृजनात्मकता का प्रदर्शन के लिए किया जाता है| किलकारी द्वारा यह आयोजन वर्ष 2009 से किया जा रहा है| इस वर्ष बिहार के 33 जिलों से लगभग 150 प्रतिभागी बच्चें शामिल हुए| पहले दिन चयन की प्रक्रिया में बच्चों ने अपने प्रतिभा को दर्शाते हुए कई नये एवं अनोखे प्रयोग दिखाये|

सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण में पूर्वी चम्पारण से तवरेज आलम (कक्षा 9) ने सौर्य चक्र, पटना के ॠषभ गुप्ता (कक्षा 6) ने रिमोट कंट्रोल स्वीपर, डुमरिया पश्चिम चम्पारण से नितेश कुमार (कक्षा 10) ने एक पौधे से दो लाभ वाले प्रयोग किये|

सृजनात्मक लेखन में बच्चों ने विषय आधारित कुछ खास कविताएं कहानियाँ लिखी तथा भाव-भंगिमा के साथ पाठ भी किया|

सृजनात्मक प्रदर्शन कला में बच्चों ने गायन, नृत्य, नाटक में अपना-अपना बेहतर प्रदर्शन दिया

सृजनात्मक कला में बच्चों ने क्राफ्ट में डायनासोर ,गौतम बुद्ध एवं कई कलात्मक चीजें बनाई|
बाल श्री चयन प्रक्रिया में बच्चें अपने प्रदर्शन के साथ-साथ नई चीजें भी सीखते हैं|

कार्यक्रम के दूसरे दिन दिनांक 12 अक्टूबर, 2014 को सभी बच्चों को सहभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा|

विशेषज्ञ प्रत्येक विधा से दो-दो विशिष्ट बच्चों केए चयन करेंगे| चयनित बच्चों को 14 नवंबर, 2014 को बाल दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा| किलकारी, बिहार बाल भवन द्वारा प्रथम स्थान पर चयनित प्रतिभागी को 11,000 रु तथा दूसरे स्थान पर 5,000 रू  एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा|


Inaugural session
उद्घाटन सत्र

Participant children showing their talents
प्रतिभागी बच्चे अपनी प्रतिभा दर्शाते हुए
Creative Writing सृजनात्मक लेखन

Creative Art (Painting) सृजनात्मक कला (चित्रकला)

Creative Art (Handicraft) सृजनात्मक कला (हस्तकला)


Creative Scientific Innovation सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण


Creative Performance Art (Dance) सृजनात्मक प्रदर्शन कला (नृत्य)

Post a Comment

0 Comments