Achievement of children in ‘Jignasya 2015’ competition - बच्चों की ‘जिज्ञासा 2015’ प्रतियोगिता में उपलब्धियाँ

Jignasya 2015 is a National Level Model Making competition. This competition was organised during 7-9 January, 2015 with the support of  Agastya Foundation and Karnataka Sarva Shiksha Abhiyan at Agastya Foundation Hubli (Bangaluru, Karnataka) centre.
Objective of this competition is to help children for creative and practical developments towards Science. In this competition, children gets a platform to show the scientific innovations through models made by them.
In this competition, models made by five children of Kilkari – Abhinav Azad, Vishal Kumar, Ankit Anand, Shashank Suman and Shivam Raj were selected. Children selected in this competition had participated with their models. In this competition, total 2800 models were selected from all over the country. 150 models were presented in the exhibition.
Abhinav Azad’s model “Inexpensie Soil Testing Kit” in ‘High School Category I’ won the first prize. Abhinav Azad many congratulations to you on receiving first prize in national level.

Vishal Kumar, Ankit Anand, Shashank Suman and Shivam Raj, many congrtulations to you also on participation in this competition.
जिज्ञासा 2015’ एक राष्ट्रीय स्तर पर साइंस मॉड्ल मेकिंग प्रतियोगिता है| इस प्रतियोगिता का आयोजन अगस्तया फाउण्डेशन एवं कर्नाटक सर्व शिक्षा अभियान के सहयोग से 7 से 9 जनवरी, 2015 तक अगस्तया फाउण्डेशन के द्वारा हुबली (बेंगलुरु, कर्णाटक) स्थित साइंस सेंटर में किया गया है|
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति सृजनात्मक एवं क्रियात्मक विकास को बढ़ावा देना है| जिसमें बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अपने द्वारा बनाये गए मॉड्ल प्रदर्शित करने का एक प्लेटफॉर्म मिलता है|
इस प्रतियोगिता में किलकारी के पाँच बच्चों - अभिनव आजाद, विशाल कुमार, अंकित आनंद, शशांक सुमन एवं शिवम राज के मॉड्ल्स का चयन हुआ था| चयनित बच्चों ने हुबली में आयोजित इस प्रतियोगिता में अपने मॉड्ल्स के साथ भाग लिए| प्रतियोगिता में पूरे देश से 2800 मॉड्ल्स का चयन किया गया| जिसमें 150 मॉड्ल्स प्रदर्शनी में लगाए गए|
किलकारी के अभिनव आजाद द्वारा तैयार इनएक्स्पेंसिव स्वॉयल टेस्टींग कीटको हाई स्कूल (CBSE) कैटेगरी 1” में प्रथम पुरस्कार मिला| अभिनव आजाद आपको राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार पाने के लिए ढेरों बधाई|

साथ ही, विशाल कुमार, अंकित आनंद, शशांक सुमन एवं शिवम राज आप सभी बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किलकारीपरिवार की ओर से बहुत-सारी बधाई|
Abhinav Azad getting 1st Prize
अभिनव आजाद प्रथम पुरस्कार पाते हुए

Participant children in Group Photo
ग्रुप फोटो में प्रतिभागी बच्चें


Post a Comment

0 Comments