फोटो प्रदर्शनी का दूसरा दिन

आज प्रदर्शनी के दूसरे दिन कला दीर्घा में पटना आर्ट कॉलेज एवं पटना वीमेंस कॉलेज के ccछात्रों के दलों ने प्रदर्शनी को देखा और बच्चों से उनके अनुभवों को सुना| बच्चों ने भी बड़े उत्साह के साथ अपने अनुभवों को उनसे साझाँ किया|
कला दीर्घा में आज कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक के डी प्रज्ज्वल, युनिसेफ की श्रीमती अरुपा शुक्ला, अमिताभ पांडेय एवं बिहार के कई जाने-माने कलाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं बच्चों के कार्यो को देखा और इन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया|
प्रदर्शनी को देखकर श्रीमती अरुपा शुक्ला जी ने कहा कि, 'बच्चों ने काफी अच्छा काम किया है और किलकारी को इसके लिए ढेर सारी शुभकामनाएँ|'
बच्चों से आज फ्रेम के चयन और छायाचित्र लेते समय रोशनी का इस्तेमाल एवं बेज़ान पत्थरों में जान फूँकने की कला में विस्तार से चर्चा हुई|
दर्शकों ने इन तस्वीरों के माध्यम से बिहार के छुपी हुई धरोहरों को hजानने का अवसर मिल रहा है| यह अवसर दिया है किलकारी के नन्हें फोटोग्राफरों ने|



Post a Comment

0 Comments