Activities by Kilkari in Bihar Diwas 2015 - बिहार दिवस 2015 में किलकारी की गतिविधियाँ

Bihar Diwas 2015 is being celebrated in Gandhi Maidan, Patna during 22-24 March, 2015. On this occassion a Science Exhibition Stall is running by Kilkari. Approx. 50 Models like: How to reduce Water Pressure, Sub-marine model, Transfer of Energy, Potential to Kinetic, Newton’s First, Second and Third Law, Newton Disc were displayed in the stall. Science activities are being allowed to the children came from various districts of Bihar on occassion of Bihar Diwas 2015 by understanding by them and doing practical by themselves. Children are rushed to the science stall as their interests towards science is increasing. Exhibition of Kilkari’s Publications-cum-Sale is also running in the stall. Various other activities like: Painting Competition, Science Quiz Competition are also being organised daily.

On the occassion of Opening Ceremony of Bihar Diwas 2015, Photographs captured by photography children and folders made by other children had given as gift to the Honb’le Chief Minister and Honb’le Education Minister and along with the distinguished guests were present on the stage.

On the first day Kilkari Theatre class children presented a drama based on Child Rights ‘Namaskar Ji Namaskar’.

Today on Third Day, ‘Bal Kavi Nukkar Sammelan’, Painting Competition and Science Quiz Competition has been organised.
Approx. 15,000 viewers had viewed the exhibition in the stall.

22-24 मार्च 2015 को पटना के गाँधी मैदान में ‘बिहार दिवस 2015’ मनाया जा रहा है| इस अवसर पर ‘किलकारी’ द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का स्टॉल लगाया गया| स्टॉल पर लगभग 50 मॉड्ल्स जैसे:-पानी का दबाव को कैसे कम करे, सबमैरिन मॉडल, ट्रांस्फर ऑफ एनर्जी, पोटेनशियल टू काइनेटिक, न्यूटन्स फर्स्ट, सेकेण्ड एवं थर्ड लॉ, न्यूटन डिस्क को प्रदर्शित किया गया| बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न जिलों से आये बच्चों को विज्ञान की गतिविधियों को समझकर खुद से करके सीखने का अवसर दिया जा रहा है| स्टॉल पर बच्चों की भीड़ को देखकर लगता है बच्चों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ रही है| स्टॉल में ‘किलकारी’ के प्रकाशन का प्रदर्शनी-सह-विक्रय भी लगाया गया| साथ ही प्रतिदिन किलकारी द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ जैसे:- पेंटिंग प्रतियोगिता, साइंस क्विज प्रतियोगिता भी कराई जा रही है|
बिहार दिवस 2015 के उद्घाटन सत्र के अवसर पर किलकारी के फोटोग्राफी ग्रुप के बच्चों द्वारा खींची गई फोटो एवं अन्य बच्चों द्वारा तैयार किए गए फोल्डर माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय शिक्षा मंत्री सहित मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को उपहार स्वरूप भेंट की गई|
प्रथम दिन किलकारी नाटक विधा के बच्चों द्वारा बाल अधिकार पर आधारित नाटकनमस्कार जी नमस्कारका मंच पर प्रस्तुति दी गई|
आज तृतीय दिन बाल कवि नुक्कड़ सम्मेलन, पेंटिंग प्रतियोगिता एवं साइंस क्विज प्रतियोगिता रखा गया है| साथ ही समापन सत्र के अवसर पर किलकारी के बच्चों द्वारा खींची गई फोटो बिहार के महामहिम राज्यपाल श्री केशरीनाथ त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य अतिथि को उपहार स्वरुप भेंट किया जाएगा|

लगभग 15,000 दर्शक किलकारी के स्टॉल में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन कर चुके है|

Kilkari Stall
किलकारी के स्टॉल
Presentation of drama on the stage ‘Namaskar Ji Namaskar’
नाटकनमस्कार जी नमस्कारका मंच पर प्रस्तुति









In the Stall Trainer showing the models and children trying by themselves
स्टॉल में प्रशिक्षक विज्ञान मॉड्ल्स दिखाते हुए एवं बच्चें स्वंय प्रयास करते हुए











 Kilkari Publications are being observed by viewers in the stall
स्टॉल में किलकारी प्रकाशन का दर्शक अवलोकन करते हुए

Post a Comment

0 Comments