अखबार कार्यशाला

दिनांक 17-18 फरवरी, 2015 को किलकारी बिहार बाल भवन में बाल किलकारी अखबार मार्च 2015 अंक के लिए कार्यशाला सम्पन्न हुई। कार्यशाला में विशेषज्ञ के रुप में श्री संजय कुमार एवं बाल भवन से 30 बच्चें भाग लिये।

आपसी परिचयों से कार्यशाला की शुरुआत की गई। इसके बाद किलकारी अखबार पूर्व अंक का वाचन बच्चों द्वारा किये गये। फिर प्रतिक्रिया एवं सुझाव दिये। सर्वसम्मति से ‘दुनिया उलट-पुलट और नया नजरिया’ विषय पर आधारित रचना करने का निर्णय लिया गया। बच्चों द्वारा रचना की प्रस्तुतीकरण की गई। रचना पर एक दूसरे की सुझाव एवं प्रतिक्रियाएँ दी गई और सभी रचनाओं का संग्रहण किया। इस तरह बाल किलकारी अखबार कार्यशाला समपन्न की गई।


बच्चें अपने विशेषज्ञ के साथ ग्रुप फोटो में

Post a Comment

0 Comments