पूर्वी क्षेत्रीय बालश्री शिविर 2013


कितने सृजनशील है बच्चें यह परखनें के लिए किलकारी बिहार बाल भवन में 11-12 दिसंबर, 2013 को दो दिवसीय पूर्वी क्षेत्रीय बालश्री शिविर 2013 आयोजित किया गया| इस शिविर में राज्य स्तर पर मणिपुर, मिजोरम, ओड़िसा और बिहार से 16 चयनित बच्चों ने सृजनात्मक लेखन, सृजनात्मक कला, सृजनात्मक वैज्ञानिक नवीकरण, सृजनात्मक प्रदर्शन कला विधा प्रतियोगिता में भाग लिया|
इस प्रतियोगिता में जो बच्चें सबसे अधिक सृजनशील होंगे, उन्हें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा| चारों विधाओं में 12 विशेषज्ञों के रूप में प्रो एस पी वर्मा, डॉ शैलेश्वर सती, डॉ शकर प्रसाद, अनिल बिहारी, अर्चना सिन्हा, रश्मि, सदीप कुमार, दफ़्तुआर, डॉ के निमिशा, मोना झा, डॉ के सी सिन्हा, मनोरंजन ओझा, नवीन दुबे, धर्मकृष्ण सिंह, राष्ट्रीय बाल भवन की निदेशिका डॉ उषा कुमारी, डॉ आशा भट्टाचार्या उपस्थित थी|
सभी बच्चों नें अपनी-अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया|






Post a Comment

0 Comments