राष्ट्रीय बाल लोक नृत्य महोत्सव ‘ठुमक-ठुमक 2013’

28-29 दिसम्बर 2013 को राष्ट्रीय बाल लोक नृत्य महोत्सव ‘ठुमक-ठुमक 2013’ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ| इस कार्यक्रम में 11 राज्यों (उत्तर प्रदेश, आन्ध्र प्रदेश, ओड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, केरल, मणिपुर, दीव एवं बिहार) से 15 दल बिहार आने का सौभाग्य प्राप्त किया| कार्यक्रम में आये सभी कलाकारों एवं निदेशकों को किलकारी निदेशक ज्योति परिहार जी ने भव्य स्वागत किया| कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय शिक्षा मंत्री, बिहार श्री पी के शाही जी ने किया| साथ ही वीर कुंवर सिंह पर आधारित चित्रकथा पुस्तक एवं किलकारी वर्ष 2014 कैलेण्डर का भी लोकार्पण किया|

सभी राज्यों के कलाकारों ने अपनें स्थानीय परिधानों में, लोक धुनों में एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी| दर्शकों की खुब तालियाँ बटोरी और सबों ने कहा, वाह! मजा आ गया|

कार्यक्रम के अन्तिम दिन विशाल रैली भी निकाली गई| रैली किलकारी बाल भवन सैदपुर से निकलकर अशोक राजपथ, गाँधी मैदान, डाक बंगला चौराहा होते हुए वापस किलकारी पहुँची| सभी  ने संध्या कैम्प फायर में खुब आनंद उठायें| सभी कलाकारों को प्रमाण-पत्र एवं मधुवनी पेंटिंग भेंट देकर सम्मानित किया गया|

Post a Comment

0 Comments