9.गुल्लक वार्षिकोत्सव 2013


दिनांक २७ सितम्बर , को 'किलकारी' बिहार बाल भवन द्वारा 'गुल्लक वार्षिकोत्सव २०१३' का आयोजन प्रेम चन्द्र रंगशाला ,पटना में किया गया ।
गुल्लक (बच्चा बैंक ) बच्चो का एक अनोखा बैंक है । 'किलकारी' बिहार बाल भवन ,पटना में बच्चो में बचत की आदत विकसित करने के लिए गुलक की नीव रखी । इसका उद्घाटन बाल दिवस के अवसर  पर १४ नवम्बर,२००९ को मानिये मूख्य मंत्री, बिहार श्री नितीश कुमार ने किया था । 'गुल्लक ' (बच्चा बैंक) बैंक का एक छोटा स्वरुप है जो बच्चे  द्वारा संचालित किया जाता है । बच्चे ही इसके संचालक और ग्राहक है । ०९ -१६ वर्ष के बच्चे अपनी जेब खर्च से पैस बचाकर गुल्लक में जमा करते है । यह बच्चे के बीच  बेहद लोकप्रिय है । अब तक इस बैंक में कुल १४३५ खाताधारी बच्चे है । इस बैंक का अबतक का कुल लेन - देन रु.२०,०७,८००/- हो चूका है ।
इस अवसर पर १६ वर्ष की उम्र वाले कुल ४६ बच्चो के खाते का स्थानान्तरण इंडियन ओवरसीज बैंक में किया गया | 

Post a Comment

0 Comments