1.किलकारी के होनहार


नटखट अभिषेक किलकारी में सर्जनात्मक लेखन पिछले एक साल से सीखते है, हमारी किलकारी अख़बार लेखन कार्यशाला के दोरान इनकी लिखी एक बानगी देखिये
'मेरा नाम है अभिषेक
मैं खाता हूँ केक
पीता हूँ मैं मिल्क शेक
जायदा नहीं बस गिलाश एक...
मेरे पापा का नाम है मोती प्रसाद
उनको पसंद है झमझम बरसात
रोज शुबह वो ड्यूटी जाते,
मुझको भी स्कूल का याद दिलाते,
मेरा भाई का नाम है चिंटू लाल
झरता है वो स्टाइलिश बाल
लेकिन वो बहुत है शर्मीला
उसका पेंट है ढीला
उसका टोपी है रंग रंगीला
मेरा नाम है अभिषेक
अब हम एस कबिता पर लगते है ब्रेक"'
किलकारी के नन्हें अभिषेक जी टी बी के रियल्टी शो इंडिया बेस्ट ड्रामेबाज 2013
के सुपर १८ में चयनित होकर किलकारी की नहीं बल्कि पुरे बिहार का नाम रोशन किया है |
नटखट अभिषेक किलकारी में 100 ग्राम के नाम से प्रसिद्ध है महज 11 साल और 4 फुट का यह बच्चा नाटकीय तो है ही संग - संग बातो-बातो में हास्य काव्य रचना इसका नौसगिक गुण है इसके पिता मोती प्रसाद घर बनाने में सहायक मजदुर का काम करते है और माता किरण देवी सिलाई कढाई का काम करती है, इस गुदरी के लाल का जी टी बी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सुपर 18 में आना हम सब के लिए गर्व की बात है|




ये है किलकारी के होनहार छात्रा मिताली प्रसाद जो अभी 12th  की छात्रा है। इसका जन्म 15/01/1997 को हुआ है ये किलकारी की स्थापना दिवस 14 नवम्बर  2008 से किलकारी के साथ है।
पुरे बिहार से मोउन्तेन्रिङ्ग टैनिंग में एक महीने के लिए इसे उतराखंड भेजा गया जिसमे इसने  " A "  ग्रेड प्राप्त किय।
20 जुलाई 2013 को ब्लैक बेल्ट की परीक्षा में पास होने के साथ ही इसकी पहचान एक अंतरराष्ट्रीय स्तर  के खिलाड़ी के रुपे में हुई यह अब तक कुल 7 स्वर्ण पदक ,2 रजत ,और 4 कस्य पदक जीत चुकी है।
इन सबके अलावा यह फोटोग्राफी ,नाटक, डांस में भी अपनी प्रस्तुति लगभग  पटना के हर रंगमंच पर दे चुकी है किलकारी द्वारा प्रकाशित फोटोग्राफी पुस्तक "अपना पटना" में इसके दरवार खिचे गये फोटो का चयन किया गया इसकी अच्छी प्रदर्सन को देखते हुए किलकारी से इसे 15000 की स्कोलरशिप दिया गया
2013 में पुनः परा सेल्लिंग की ट्रेनिंग के लिए चयनित किया गया है इसकी ट्रिंग पुरे नवेम्बर महीने में आगरा में होगी |
 
 













Post a Comment

0 Comments