ग्रुप एग्जीविसन नवंबर 12-14, 2013


बिहार बाल भवन ‘किलकारी’ पटना में ‘कला भवन’ शान्तिनिकेतन (कोलकाता) द्वारा तीन दिवसीय नवंबर 12 से 14, 2013 ‘ग्रुप एग्जीविसन’ आयोजन किया गया | इसमें पेंटिग, फ़ोटोग्राफ़ी, टेक्सटाइल एव प्रिंट मेकिंग विषयों पर चित्रों एवं कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया | यह प्रदर्शनी शान्तिनिकेतन की ‘सुश्री दीपांजली शेखर’ की अध्यक्षता में नौ सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया गया | किलकारी में इस तरह का कार्यक्रम होता रहता है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है एक ही जगह एक ही समय में अलग-अलग तरह की कलाकृतियों से परिचय कराना |

प्रदर्शनी का शुभारम्भ निदेशक महोदया ‘किलकारी’, मुख्य अतिथि डाँ चन्द्रभूषण श्रीवास्तव, प्राचार्य, कला एवं शिल्प महाविध्यालय, पटना महाविध्यालय एवं अन्य lnL;x.k द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया |

शान्तिनिकेतन से आये lnL;x.k द्वारा बच्चों के लिए स्केचिंग, पेंटिग, टेक्सटाइल एव प्रिंट मेकिंग विषयों पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया |

डाँ श्रीवास्तव ने विशेष बताया कि ‘यदि पेंटिग जैसे कृति को अपना करियर बनाना है तो अपने दिनचर्या में प्रतिदिन 10 स्केच बनाने का अभ्यास जरूर शामिल करें’ |

Post a Comment

0 Comments