शिक्षा दिवस 11-13 नवंबर, 2013


पटना के गाँधी मैदान में शिक्षा दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है| शिक्षा दिवस स्वतंत्र भारत के प्रथम केन्द्रीय शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्मदिन के याद में मनाया जाता है| बिहार बाल भवन ‘किलकारी’ द्वारा भी यहां एक भव्य स्टॉल लगाया गया है|  ‘किलकारी’ एवं ‘प्रथम’ के सौजन्य से ‘शिक्षा का अधिकार’ विषय पर दो दिवसीय ‘कार्टून कार्यशाला’ का आयोजन किया गया| इसमें सुप्रसिद्ध ‘दैनिक हिन्दुस्तान’ के ‘पवन कार्टुनिस्ट’ ने लगभग 500 बच्चों को कार्टून बनाना सिखाया| सबसे अच्छा कार्टून बनाने वाले प्रथम तीन बच्चों को दोनों दिन अलग-अलग पुरस्कृत भी किया गया|

इसके साथ ही बच्चों के लिये निबंध लेखन, कविता लेखन, पत्र लेखन प्रतियोगिता, विज्ञान एवं क्राफ़्ट गतिविधि  तथा कवि सम्मेलन और नृत्य कार्यक्रम का भी आयोजना किया गया |
स्टॉल मे आनेवाले लोगों को किलकारी द्वारा बच्चों को दिये जानेवाले सृजनात्मक कला ज्ञान के बारे में परिचय कराया गया |  बच्चों को किलकारी प्रकाशन – अखबार एवं किताबें उपहार स्वरूप दिये गये |

Post a Comment

0 Comments