13 एवं 15 मार्च 2014 को
किलकारी बाल अखबार अंक-अप्रैल 2014 के लिए कार्यशाला सम्पन्न किया गया| कार्यशाला
में विशेषज्ञ के रुप में राजीव रंजन श्रीवास्तव, डॉ सविता सिंह नेपाली एवं किलकारी
टीम (सुधीर एवं मधुरिमा) भाग लिए| साथ ही 35 बच्चों की भागीदारी हुई जिसमें 15
बच्चे राजकीय कन्या मध्य विध्यालय, गोलघर पार्क (बाल केन्द्र) से भाग लिए|
कार्यशाला की शुरुआत विधिवत
आपसी परिचय एवं प्रेरणा गीत से किया गया| तत्पश्चात अखबार के पिछ्ले अंक पर
प्रतिक्रिया व सुझाव बच्चों द्वारा दिये गये| सर्व सम्मति से चुनाव, चैतीछ्ठ/गीत,
आम, लीची के मंजर एवं रोमांचक कहानी विषय पर रचना करने का बच्चों ने निर्णय लिये|
कार्यशाला के अंतिम दिन
रचना संग्रहण कर बाल संपादक मंडल द्वारा प्रकाशनार्थ चयन किया गया|
0 Comments