हाल ही में दिनांक 15 फरवरी से 17 फरवरी तक पटना संग्रहालय में साहित्य उत्सव
में देश-विदेश से आई जानी-मानी हस्तियों के साथ बाल रचनाकार बच्चों की टोलियाँ भी
मौजूद थी| किलकारी की निदेशक श्रीमती ज्योति परिहार एवं लेखन प्रशिक्षक मधु दी के
साथ मनिष, वैष्ण्वी, प्रियंतरा, अमीषा, यश, प्रियस्वरा, सौरभ, पवन और अभिनन्दन ने
इस फेस्टिवल का लुफ्त उठाया| इनमें से कुछ बच्चों ने गुलजार और पवन वर्मा जैसे
चर्चित साहित्यकारों की अपनी स्वरचित कविता सुनायी और ऑटोग्राफ भी लिया| गुलजार जी
की कई रचनायें बच्चों ने सुनी| इसके अलावा वहाँ पर उपस्थित अन्य प्रसिद्ध कथाकार,
कवि स्व चित्रकार ने भी अपनी प्रस्तुति से बच्चों का मन चुरा लिया| चकमक पत्रिका
में cछ्पी कुछ बच्चों की पेंटिंग्स को भी गुलजार गुलजार जी ने सराहा और अपना
आशीर्वाद हमें दिया| लेखन की एक बच्चीं प्रियंतरा भारती ने अपनी कविता सुनाई| यह
बड़ा ही खूबसूरत पल था| इस साहित्य उत्सव के कुछ यादगार पल को पत्रकारों के कैमरे
ने कुछ यूँ कैद किया|
0 Comments