Children celebrated ‘Teachers’ Day’ in a unique way - बच्चों नें मनाई शिक्षक दिवस अनोखे अंदाज में


On 5th September, 2014 children and all celebrated ‘Guru Utsav’ in the memory of ‘Great Educationist and Second President of our country Sarvapalli Dr. Radhakrishnan’.

Children prepared a card with photo of their teachers and written a poem on it, and presented them as Momento.

This programme was organised by the children only.

05 सितंबर, 2014 को किलकारी प्रांगण में बच्चों सहित सभी ने ‘महान शिक्षाविद् एवं देश के दुसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन’ को याद कर ‘गुरु उत्सव’ मनाया।

बच्चों ने सभी शिक्षकों के लिए उनकी तस्वीरों के साथ कविता लिखकर अपने हाथों से बना कार्ड मोमेंटो के रुप में भेंट किया।

इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों ने स्वंय अपने स्तर पर किया।

Reading poems written by children
बच्चों द्वारा लिखी गई कविता पढ़ते हुए



Post a Comment

0 Comments