Children organized Dandiya in occasion of Navaratri - नवरात्री के अवसर पर बच्चों ने किया डांडिया का आयोजन

On 28.09.2014, Children organized a Dandiya Festival in Kilkari, Patna Campus in occasion of Navaratri. Children also celebrated birthday of legendary singer Lata Mangeshkar with the help of Music Class children. They sang ‘Maa Durga Stuti’, ‘Jai-Jai Bhairavi Asur Bhayavani’, ‘Ae Maalik Tere Bande Hum’ and Music Class Trainer Sinki Kumari made the atmosphere very pleasant by singing ‘Ajib Dasta hai ye’. Folk Dance Trainer Deepak Kumar given information related to Dandiya. Finally, all the trainers joined children for Dandiya.


All Office Staff and Trainers of Kilkari given Navaratri’s greetings to the children.

28-09-2014 को बच्चों ने किलकारी, पटना परिसर में नवरात्री के अवसर पर डांडिया महोत्सव का आयोजन किया| साथ ही सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर के जन्म दिवस को संगीत विधा के बच्चों के सहयोग से मनाया गया| बच्चों ने ‘माँ दुर्गा की स्तुति’, ‘जय-जय भैरवी असुर भयावनी’, ‘ए मालिक तेरे बंदे हम’ एवं संगीत प्रशिक्षिका सिंकी कुमारी ने ‘अजीब दास्ता है ये’ गीत गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया| लोकनृत्य प्रशिक्षक दीपक कुमार ने डांडिया नृत्य से जुड़ी हुई जानकारी भी सभी को दी| अंत में बच्चों के साथ किलकारी के सभी प्रशिक्षकों ने मिलकर डांडिया किया|

किलकारी के कर्मियों एवं प्रशिक्षकों ने बच्चों को नवरात्री की शुभकामना दी|
Children in Dandiya
बच्चें डांडिया करते हुए


Post a Comment

0 Comments