Kilkari Children’s Presentation in NSD’s ‘Jasne- Bachpan 2014’ - एन. एस. डी. के ‘जश्ने बचपन 2014' में किलकारी के बच्चों की प्रस्तुति

National Children’s Theatre Festival “Jasne Bachpan 2014” organised by National School of Drama (NSD), New Delhi is in place at NSD, New Delhi for the period 02.11.14 to 14.11.14. In this festival, Bihar Bal Bhawan Kilkari presented a drama ‘Namaskar Ji Namaskar’ on 06.11.2014 at 06:30pm. 60 Children of Kilkari were performed on the stage. In crowded campus, all the chairs were full, however, some viewers sat on the mat on the floor, and enjoyed the drama.

Drama ‘Namaskar Ji Namaskar’ is based on Child Rights, conceived by Kilkari Director Jyoti Parihar. This is about the children whose voice has not been listened. The emptiness of ‘Some children in one side’ and ‘Remaining in other side’ and their rights has been shown in this drama through the small incidents, which are true.

NSD Director Vaman Kendre, TIE Chief Abdul Latif Khatana and students of NSD also appreciated the performance given by Kilkari children. A certificate and a memento as honour have been given by NSD to each participant children.

नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल नाट्य महोत्सव "जश्ने बचपन 2014” में बिहार बाल भवन, किलकारी को नाटक “नमस्कार जी नमस्कार” की प्रस्तुति दिनांक 06.11.14 को संध्या 06:30 बजे NSD ओपेन लॉन में हुई। किलकारी के 60 बच्चों ने मंच पर प्रस्तुति दी। खचाखच भरे कैम्पस में कुर्सी पर जगह नहीं मिलने पर दर्शक नीचे दरी पर बैठ नाटक का भरपूर आनन्द उठाए|

नाटक नमस्कार जी नमस्कार बाल अधिकार पर आधारित नाटक है। इसकी परिकल्पना किलकारी निदेशक ज्योति परिहार द्वारा की गई। इसमें वैसे बच्चों की परिकल्पना है जिनकी आवाज आज तक नहीं सुनी गई। ‘एक तरफ़ कुछ बच्चें’ और दूसरी तरफ़ ‘बाकी बच्चें’ का जो खालीपन है उसे ही दिखाने के साथ-साथ उनके अधिकारों को नाटक में छोटी-छोटी घटनाओं के माध्यम से दिखलाया गया है जो कि सच है।

NSD के निर्देशक वामन केन्द्रे, TIE के प्रमुख अब्दुल लतीक खटाना के साथ-साथ NSD विधार्थियों ने भी किलकारी के बच्चों के अभिनय की खूब तारीफ़ की। सभी प्रतिभागी बच्चों को NSD द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह सम्मान स्वरुप दिया गया।

Excited children in group photo with their certificates and memento

उत्साहित बच्चे अपने प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ ग्रुप फोटो में


Post a Comment

0 Comments