On
11-12-2014, was a special day for Kilkari Children. A special guest Mr. Ravi
Raushan, from his valuable time, had spent some time with Kilkari Children. Mr.
Ravi by profession, a pilot, associated with a renowned Airlines company in the
country. On arriving Kilkari, he expressed his feelings that ‘I would like to
come Kilkari daily.’
Mr.
Ravi moved around Kilkari Patna Campus and discussed with the children.
Children also introduced themselves, expressed their aims and discussed with
him.
Mr.
Ravi told many important points to the children during discussion with them.
Those are:
· * All
of you got a very good opportunity that you got the place like Kilkari and you are
learning so many activities in addition to your school education, which will
help you a lot in your life as ‘Extra Curriculum’
· * Think
yourself about your carrier, move forward in which you have interest and you
like.
· * Lift
your life in Present, do hard work and then you will see how much you have
achieved.
· * What
you like do that, make life skills.
· * We
must do something different so that people should know us. Live your life enjoy
fully, never get angry – difficult but keep on trying, do something different.
· * Everytime
think good, for self and for others too.
·
Failure
in Life is parts of Life, but keep on continue, you will get the Success.
· * If
you think, you can, ‘You Can’.
· * Never
give-up.
दिनांक
11-12-2014 को किलकारी के बच्चों के लिए विशेष दिन रहा| किलकारी पटना परिसर के आँगन
में अतिथि रवि रौशन जी ने किलकारी के बच्चों को अपने बहुमुल्य समय में से अपना समय
दिया| रवि रौशन जी पेशे से पायलॉट है जो एक देश के नामी विमान कम्पनी से जुड़े हुए है|
उन्होंने किलकारी जैसी जगह में आकर अपनी मन की बात कहीं कि ‘मेरा तो मन करता है कि
मैं किलकारी में रोज आऊँ’|
रवि रौशन
जी ने किलकारी परिसर का भ्रमण किया एवं बच्चों के साथ बैठकर ढ़ेर सारी बातें की| बच्चों
ने भी अपना परिचय देते हुए अपना लक्ष्य भी बताया और उनसे बातचीत की|
रवि रौशन
जी ने बच्चों से बातचीत के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें बताईं जो इस प्रकार है:
· * आपको
यह बहुत अच्छा मौका मिला है कि आपको किलकारी जैसा जगह मिला है और आप अपने स्कूल की
पढ़ाई के साथ-साथ अलग से कई गतिविधियाँ सीख रहे हो जो कि आपको ‘एक्सट्रा क्युरिक्युलम’
के रूप में जीवन में बहुत सहायता करेगा|
· * अपने कैरियर के बारे में स्वंय सोचे, रुचि हो, मन लगे तो उसमें आगे बढ़े।
· * लाइफ को प्रेसेन्ट में लिफ्ट करो, मेहनत करते रहो फिर आगे देखोगे कि कितना एचिव कर लिया।
· * कहीं रुक गए तो फिर से कोशिश करों, जहाँ पर हो वहीं से शुरु
करों।
· * जो चीज अच्छा लगता हो वहीं करों, लाइफ स्किल्स बनाओ|
· * हमें कुछ ऐसा करना चाहिए कि लोग हमें जाने। खुलकर जिओ, खुश
रहो, गुस्सा नहीं करना - कठिन है लेकिन कोशिश करों, कुछ अलग करने का कोशिश करों।
· * हर समय
अच्छा सोचो, अपना एवं दुसरे का भी|
· * जीवन
में असफलता आती है लेकिन कोशिश करते रहो सफलता मिलनी ही है|
· * सोच
लो कर सकते है तो कर सकोगे ही|
· * कभी
हार नहीं मानो|
Mr.
Ravi discussing with the children
रवि रौशन जी बच्चों के साथ बातचीत करते हुए
0 Comments