Best employee of the Month – माह का सर्वश्रेष्ठ कर्मी

In Kilkari, wherether Trainers or Office Staff all they put their contribution towards their work with full diligence. Why not? All they have one goal that is spirit of the childrens associated with Kilkari.
Every month among all the colleagues, one who is differently worked from others and given special contributions, is selected with consent of all and honoured ‘Best employee of the month’.
For October 2014, this honour has been given to Sudhir Kumar who is in SRG post and associated with Creative Writing, Mobile Library and Publication section. In this month, Sudhir ji in addition to his routine activities in Bal Bhawan also had associated with Bal Kendras and given special contribution to publish ‘Bal Akhbar’ magazines from Bal Kendras.
For November 2014, this honour has been given to Ravi Bhushan ‘Mukul’ who is in SRG post and associated for full operation of Theatre activity. In this month, Mukul ji with his Theatre Team on given opportunity to Bihar after a long 16 years to perform in ‘Jasne-Bachpan’ organised by NSD (National School of Drama), New Delhi, had given stage performance of the play on Child Rights and written by Kilkari Director Jyoti Parihar ‘Namaskar Ji Namaskar’.
Heartily Congratulations! to both of you from Kilkari Family.
किलकारी में चाहे वह प्रशिक्षक हो या कार्यालय कर्मी सभी अपने कार्य के प्रति पूरे लगन के साथ अपना योगदान देते है| हो भी क्यूँ न! सभी का एक ही लक्ष्य किलकारी से जुड़े बच्चों के प्रति भावना| सभी का एक ही सोच एवं लक्ष्य बच्चों को कैसे और कितना जल्दी लाभ मिलें| सभी यूँ कहे तो ‘बच्चों के लिए समर्पित…’
प्रत्येक माह सभी सहयोगियों के बीच में से किसी एक को जो उस माह सबसे हटकर और विशेष योगदान दिया हो, सर्वसम्मति से चुनकर ‘सर्वश्रेष्ठ कर्मी’ का सम्मान दिया जाता है|
अक्टुबर 2014 माह के लिए यह सम्मान सुधीर कुमार को जो एस आर जी पद पर है तथा लेखन विधा, चलन्त पुस्तकालय संचालन एवं प्रकाशन विभाग से जुड़े है| सुधीर जी इस माह बाल भवन के अपने नियमित गतिविधियों के साथ-साथ बालकेन्द्रों से भी जुड़े रहे एवं सभी बालकेन्द्रों के तरफ से ‘बाल अखबार’ के प्रकाशन में विशेष योगदान रहा|
नवम्बर 2014 माह यह सम्मान के लिए रविभूषण कुमार ‘मुकुल’ को जो एस आर जी पद पर है तथा नाटक विधा के संपूर्ण संचालन से जुड़े है| मुकुल जी इस माह में अपने नाटक विधा के बच्चों के साथ एन एस डी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा), नई दिल्ली द्वारा आयोजित ‘जश्ने-बचपन’ में एन एस डी के मंच पर 16 वर्षो के बाद बिहार को एन एस डी के तरफ से मिले मौके पर बाल अधिकार पर आधारित एवं किलकारी निदेशक ज्योति परिहार द्वारा लिखित नाटक ‘नमस्कार जी नमस्कार’ का मंच प्रदर्शन कर आ रहे है|

आप दोनों को किलकारी परिवार की ओर से हार्दिक बधाई!


Sudhir Ji and Mukul Ji after receiving the Honour
सुधीर जी एवं मुकुल जी सम्मान पाने के बाद

Post a Comment

0 Comments