Bal Kilkari Newspaper Workshop - बाल किलकारी अखबार कार्यशाला

Bal Kilkari Newspaper Workshop was arranged on January 10-11, 2015 for February, 2015 issue. 25 children were participated along with Experts Kilkari Team and Editorial Team.

Workshop was started with introduction of each other. Thereafter, material for columns has been collected from handwritten newspapers from various schools and Bal Kendras.

More design and materials has been selected from handwritten newspapers from Begampur Balkendra as new flavours and knowledgeable contents in every month.
On second day of the training, final writing work for selection of materials had done in a group. Finally, story, poem, paintings, puzzles, jokes for publication had been selected by editorial team. The workshop ended with this.

दिनांक 10-11 जनवरी, 2015 को बाल किलकारी अखबार अंक फरवरी, 2015 के लिए कार्यशाला सम्पन्न की गई। विशेषज्ञ के रुप में किलकारी टीम एवं सम्पादक मंडल के बच्चे सहित 25 बच्चों की भागीदारी हु बाल केन्द्र बेगमपुर से 2 बच्चे एवं राष्ट्रीय बाल श्री सम्मान विजेता सुधाकर रवि भाग लिये

कार्यशाला की शुरुआत आपसी परिचय से किया गया तत्पश्चात विद्धालयों एवं बाल केन्द्रों से नियमित निर्माण किये जा रहे हस्तलिखित अखबार से स्तम्भ के लिए सामग्री चयन कर संग्रहण किया गया।

बाल केन्द्र बेगमपुर से लगातार निर्माण हस्तलिखित अखबार प्रति माह नये–नये फ्लेवर में आकर्षण एवं ज्ञानवर्द्धक को देखते हुए इस अखबार से डिजाइन एवं सामग्री ज्यादा से ज्यादा चयन किया गया।

प्रशिक्षण के दुसरे दिन चयन सामग्री के फाइनल लेख कार्य समूह में किये गये। अन्तत: सम्पादक मंडल के सदस्यों द्वारा कहानी, कविता, चित्रांकन खोजबीन, माथापच्ची, चुटकुले, पहेलियाँ इत्यादि प्रकाशनार्थ सामग्री का चयन किया गया। सी के साथ कार्यशाला समाप्त की गई।

Participant children in the workshop collecting the materials for publication

कार्यशाला में प्रतिभागी बच्चें प्रकाशन सामग्री एकत्रित करते हुए




Post a Comment

0 Comments