30th Patliputra Theatre
Festival was organised by Prangan on 02.02.2015 in Kalidas Rangalaya, Patna. On
the first day, Theatre ‘Namaskar Ji Namaskar’ was performed by ‘Kilkari’ Bihar
Bal Bhawan. Prangan is organising this theatre festival since 1985. In this
year, Prangan had selected eight theatres from eight states. In which, Kilkari’s
theatre was also selected.
In this festival,
Shri Shyam Rajak, Minister Food and Supplies, Shri Om Prakash Bharti, Director,
East Zone Culturer Centre were present as chief guest. Shri Bharti has much appreciated
the children’s performance and assured that performance of this threatre will
also be presented in the forthcoming National Children Theatre Festival.
प्रांगण द्वारा 30वें
पाटलीपुत्र नाट्य महोत्सव कालीदास रंगालय,पटना में 02-02-2015 को आयोजन किया गया| इस
आयोजन के पहले दिन ‘किलकारी’ बिहार बाल भवन द्वारा नाटक 'नमस्कार जी नमस्कार' की प्रस्तुति दी गई। प्रागंण
1985 से यह नाट्य समारोह करती आ रही है। इस वर्ष प्रागण ने आठ राज्यों से आठ नाटको को चयनित किया| जिसमे बिहार से किलकारी की भी नाटक की चयन की गई।
इस महोत्सव में
मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री श्री श्याम रजक, इस्ट
जोन कल्चरर सेंटर के निदेशक श्री ओम प्रकाश भारती उपस्थित थे। श्री भारती ने बच्चों
की प्रस्तुति की काफी सराहना की एंव उन्होंने आश्वासन दिया कि इस नाटक की
प्रस्तुति मार्च महीनें में बच्चों के होने वाले राष्ट्रीय बाल नाटक महोत्सव में
प्रस्तुति करवाऐंगें।
बच्चें नाटक की प्रस्तुति देते हुए
Children giving
performance of the theatre
0 Comments