On
24-02-2015 in ‘Kilkari’ Patna Campus an Interaction session was organised for
Kilkari Trainers, Kilkari Office Staffs and Teachers & Principals from
various Schools, with Renowned Astronomer Amitabh Pandey. In this session topic
was ‘How to connect Science with the Training? Points come out from Amitabh
Pandey are:
1. Doubt everything
and know the facts about that.
2. Accept
your mistake and be ready to change. That is also in front of Children. It is
very important fact of the Science.
On this
occasion, ‘Kilkari’ Director Smt. Jyoti Parihar said, “Changing everyday yourself
and improving, this is the Science”.
24-02-2015 को ‘किलकारी’ पटना परिसर में
किलकारी के सभी प्रशिक्षकों, कार्यालय कर्मियो तथा विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों एवं
प्राचार्यो का प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉमर अमिताभ पाण्डेय के साथ अलग-अलग संवाद-सत्र रखा
गया। इस सत्र का विषय था ‘विज्ञान को प्रशिक्षण से कैसे जोड़े?’ जिसमें अमिताभ पाण्डेय
के तरफ से जो बातें निकलकर आई, वे है:-
1. हर चीज पर सवाल
करना और उसके तथ्यों को जानना।
2. अपनी गलतियों को
स्वीकार करें और बदलाव के लिए हमेशा तैयार रहे। वो भी बच्चों के सामने यह विज्ञान
की सबसे महत्वपूर्ण बात है।
इस अवसर पर किलकारी
निदेशक श्रीमती ज्योती परिहार ने कहा, “हर दिन अपने आप को संशोधित करना और बेहतर
बनाना, यह ही विज्ञान है।”
In the interaction session with Astronomer Amitabh Pandey
एस्ट्रोनॉमर अमिताभ पाण्डेय के साथ संवाद-सत्र में
Kilkari Members
किलकारी के सदस्यगण
Teachers and
Principals from various schools
विभिन्न स्कूलों के शिक्षकगण एवं प्राचार्यगण
0 Comments