प्रशिक्षको का प्रशिक्षण

दिनांक 13-1मार्च, 2015 को बिहार बाल भवन ‘किलकारी’ में ‘प्रशिक्षको का प्रशिक्षण’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस प्रशिक्षण का उद्धेश्य रखा गया हैं कि प्रशिक्षण बाल भवन को और बेहतर समझें| बच्चों को प्रशिक्षण देने में और बेहतर प्रयास करें। इस प्रशिक्षण में बाल भवन सहित गया तथा भागलपुर से 40 प्रशिक्षकों ने अपनी सहभागिता दी। विशेषज्ञ के रुप में श्री जी बी एस प्रसाद प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम के उदघाटन सत्र में  किलकारी निदेशक ने कहा, “कहते है विभिन्नता में ही सौन्दर्यता है, इसी तरह किलकारी में यह सौन्दर्यता हैं। विभिन्न विधा के प्रशिक्षक, विभिन्न कला एक ही मंच में बच्चों को सीखाते है|”
उदघाटन सत्र

विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से बातचीत करते हुए



प्रशिक्षकगण अपने-अपने ग्रुप का प्रदर्शन के बाद ग्रुप फोटो में




Post a Comment

0 Comments