On 28-02-2015 on
occassion of National Science Day ‘Children Science Fair’ was organised by
Bihar Bal Bhawan Kilkari in association with Agastya International Foundation.
In this fair aprox. 600 children were participated. An exhibition was also
organised on more than 25 science models like: Fleming Left Thumbrule, Water
Purification, Street Light, Shape of Earth. Experts awarded First Prize to
Shape of Earth, Second Prize to Samrin Model and Third Prize to Water
Purification.
On occassion of
Science Day a programme was also organised by Bihar Bal Bhawan Kilkari in
Rajkiya Kanya Madhya Vidyalaya, Adalatganj. On Opening of this programme,
Kilkari Director Smt. Jyoti Parihar and Ramanji Jha, Regional Coordination,
Agastya International Foundation were present.
In Kilkari
Campus a Science Quiz was also organised. Fifty children participated in this
programme.
Two children
from Kilkari were also participated in Essay Contest organised in Shri Krishna
Science Centre on occassion of National Science Day.
28-02-2015 को
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बिहार बाल भवन किलकारी द्वारा अगस्तया
इन्टरनेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से ‘बाल विज्ञान मेला’ का आयोजन किया गया| इस
विज्ञान मेले में लगभग 600 बच्चे शामिल हुए| बच्चों द्वारा 25 से अधिक विज्ञान
मॉडल्स जैसे: फ्लेमिंग लेफ्ट थम्बरुल, वाटर प्युरीफिकेशन, स्ट्रीट लाइट, सेप ऑफ
अर्थ पर प्रदर्शनी लगाई गई| विशेषज्ञों ने सेप ऑफ अर्थ को प्रथम पुरस्कार, समरीन
मॉडल को द्वितीय पुरस्कार तथा पानी का शुद्धिकरण को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत
किया|
साथ ही राजकीय
कन्या मध्य विद्यालय, अदालतगंज में भी विज्ञान दिवस के अवसर पर बिहार बाल भवन
किलकारी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया| कार्यक्रम के उद्घाटन में किलकारी
निदेशक श्रीमती ज्योति परिहार एवं रमणजी झा, क्षेत्रिय समन्वयक, अगस्त्या
इंटरनेशनल फाउण्डेशन उपस्थित रहे|
इस कार्यक्रम में
किलकारी प्रांगण में विज्ञान क्विज का भी आयोजन किया गया| इसमें 50 बच्चें शामिल
हुए|
राष्ट्रीय
विज्ञान दिवस पर श्री कृष्ण विज्ञान केन्द्र पटना में आयोजित निबंध प्रतियोगिता
में भी किलकारी के दो बच्चे शामिल हुए|
Children participating in Science Quiz
बच्चें विज्ञान क्विज में भाग लेते हुए
Children presenting Science Models
बच्चे विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शन करते हुए
0 Comments