‘World Sparrow Day’ celebrated in ‘Kilkari’ - ‘किलकारी’ में मना ‘विश्व गौरैया दिवस’

‘World Sparrow Day’ was celebrated in ‘Kilkari’ on 20th March, 2015. Keeping in mind ‘How to save this small bird which is almost vanished’, Famous Bird Expert Dr. Ali Hussain was invited. In this occassion he had shown some films related to sparrow. Painting class children by painting and Theatre class children by a drama on a short story had shown sparrow like alive in Bal Bhawan. Some spot had been selected in Kilkari where children can give food and water so that sparrow can come.

20 मार्च, 2015 को बिहार बाल भवन ‘किलकारी’ में गौरैया दिवस मनाया गया| विलुप्त होती इस नन्हीं-सी चिड़िया को कैसे बचायें इसे ध्यान मे रखकर प्रसिद्ध पक्षी विशेषज्ञ डॉ. अली हुसैन को आमंत्रित किया गया| इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को गौरैया से जुड़ी कई फिल्म भी दिखाए| पेंटिंग विधा के बच्चों ने पेंटिंग कर एवं नाटक के बच्चों ने एक लघु कथा पर नाटक कर गौरैया को बाल भवन में जैसे जीवित कर दिखया| बाल भवन में कई जगह चिन्हित किये गए जहाँ बच्चें दाना और पानी डालेंग़े जिससे गौरैया आ सके| 














Post a Comment

0 Comments