(अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस-8मार्च)
आज के जमाने में किसी
से पीछे नहीं है नारी
भारत का नाम विश्व में सबने
ऊंचा किया है बारी बारी।
शानदार,मिताली राज के चौके छक्के
जानदार,मेरी कॉम के जोरदार मुक्के।
पहली भारतीय महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी
पीटी उषा जैसे तेज़ आंधी।
अपने लक्ष्य को पाने को
सभी महिला है जारी
आज के जमाने में किसी
से पीछे नहीं है नारी।
"रूदाली" किताब की लेखिका महाश्वेता देवी
भारत की पहली आईपीएस अधिकारी किरण बेदी।
लता मंगेशकर ने सबसे ज्यादा गाने गाए
कामना है कि सबको मिलती रहे सफलताएं।
गृहणि हो,सरकारी अफसर हो
या हो कोई खिलाड़ी
आज के जमाने में किसी
से पीछे नहीं है नारी।
-गणपत हिमांशु
0 Comments