'किलकारी' बिहार
बाल भवन में आज का दिन मस्ती और उल्लास भरा रहा| होली के शुभ अवसर पर बच्चों ने
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें संगीत सीख रहे बच्चों ने होली के गीत,
नृत्य सीख रहे बच्चों ने रंगमय गीतों के
साथ नृत्य कर एक रंगारंग माहौल बना दिया| साथ ही नाटक सीख रहे बच्चों ने होली महोत्सव पर नाटक की
प्रस्तुति की| कम्प्युटर सीख रहे बच्चों ने भी होली के रंगों
को कम्प्युटर में रंगों से भरा|
लगभग 300 बच्चों
ने होली की इस मस्ती का आनन्द उठाया| बच्चों ने 'मटकी फोड़' का भी मजा लिया| गुलाल
से खेल के साथ-साथ गुजिया एवं समोसा का भी मजा लिया|
इस अवसर पर 'किलकारी' निदेशिका श्रीमती ज्योति परिहार तथा बाल भवन के सभी कर्मी/प्रशिक्षकों नें बच्चों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएँ दी|
0 Comments