‘किलकारी’ बाल केन्द्र का पाँच दिवसीय वार्षिक महोत्सव का समापन

आज 09 मार्च 2014 को किलकारी बिहार बाल भवन में पाँच दिवसीय ‘सृजनात्मक क्षमता विकास शिविर’ का भव्य समापन समारोह सह प्रदर्शनी एवं तीसरा बालकेन्द्र वार्षिकोत्सव के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गयाइस कार्यक्रम में 14 बाल केन्द्रों से 340 बच्चे शामिल हुएकार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री सरवनम एमनिदेशकप्राथमिक शिक्षाशिक्षा विभागबिहार सरकार,  हसन वारीसनिदेशकएस सी ई आर टीपटनाराष्ट्रभाषा निदेशक एवं किलकारी की निदेशिका श्रीमती ज्योति परिहार ने किया|

बच्चों को इस पाँच दिवसीय शिविर में ट्रेनिंग देनेवाले विशेषज्ञ अमित खरसानीदिलीप कुमारसुची माथुर एवं उलूपी कुमारी भी उपस्थित रहे|

पाँच घंटो की रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने कराटे के डेमोकवि गोष्ठीनारी शक्ति पर आधारित नाटक ‘लाखो’, 10 नृत्यदो नाटिका तथा ‘बाल विवाह’ एवं ‘भ्रूण हत्या’ पर आधारित दो नाटक प्रस्तुत किये|
     
14 बालकेन्द्र से बच्चों ने वर्ष भर में सिखाई विधा (क्राफ्टमधुबनी पेंटिंगचित्रकलामूर्तिकलाकी सुन्दर प्रदर्शनी लगाईबच्चों ने पाँच दिन की ट्रेनिंग में सिखी हुई कैलिग्राफी में विशेष शैली में लिखने की कलापुआल आर्ट में पुआल से कागज पर चित्र बनानावायर क्राफ्ट कला में चश्माज्वेलरी बनानामंजुषा पेंटिंग में विशेष तरह की पेंटिंग कला का बखुबी प्रदर्शन किया|

विशेषज्ञों ने बच्चों की सृजन क्षमता की विशेष प्रशंसा की|






      

Post a Comment

0 Comments