अप्रैल 2014 अंक के चकमक पत्रिका में गुलजार साहब की लिखी पंक्तियाँ “इतना सस्ता और कहाँ, सौदा मिलेगा, बीज दो ज़मीन को, पौदा मिलेगा” पर पुरे भारत से चयनित पाँच बच्चों के चित्रों में ‘रेखा कुमारी (BBBK No.2013-14/37)' आपका चित्र भी चयन किया गया| आपकी इस उपलब्धि पर किलकारी बिहार बाल भवन की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएँ| इसी पत्रिका में 'बोली-रंगोली' के लिए पुरे भारत से चयनित दस बच्चों के चित्रों में ‘आनन्द कुमार (BBBK No.1347)’ तथा ‘कादम्बिनी बरनवाल (BBBK No.290)’ आप के भी चित्रों का चयन किया गया| आपके इस उपलब्धि के लिए भी किलकारी बिहार बाल भवन की तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएँ|
0 Comments