गौतम बुद्ध इन्टरनेशनल
फिल्म महोत्सव (GBIFF) द्वारा बच्चों के
लिए फिल्म मेकिंग कार्यशाला
20 अप्रैल 2014 को किलकारी प्रांगण में बच्चों के अधिकार पर गौतम बुद्ध
इन्टरनेशनल फिल्म महोत्सव (GBIFF) द्वारा 25वीं
वर्षगाँठ पर फिल्म मेकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया| इस कार्यशाला में सरकारी
एवं प्राइवेट स्कूलों के लगभग 60 बच्चें शामिल हुए| जिसमें 25 बच्चें किलकारी के रहें|
उद्घाटन सत्र में बच्चों के अधिकार हेतु कार्य करने वाले कई जानी-मानी
हस्तियां श्री यामिन मजुमदार (युनिसेफ प्रमुख), श्री पंकज दुबे (लेखक), कैप्टन सिद्धार्थ (समाजशास्त्री), निपुन गुप्ता (युनिसेफ कम्युनिकेशन हेड), श्री उदयन सिंह (निदेशक GBIFF) ‘किलकारी’ टीम ) उपस्थित रहें|
बच्चों ने कार्यशाला में दों लघु फिल्में देखी| जाने-माने साहित्यकार श्री पंकज दुबे एवं समाजशास्त्री कैप्टन सिद्धार्थ कुमार से फिल्म स्क्रिप्टिंग तथा फिल्म मेकिंग के गुर सीखें|
इस कार्यशाला में बच्चों ने चयनित विषयों पर अलग-अलग समूहों में छोटी-छोटी फिल्में बनाई| बच्चों द्वारा बनाई गई| यह फिल्में गौतम बुद्ध इन्टरनेशनल फिल्म महोत्सव में दिखाई जायेंगी|
0 Comments