आज पटना के ईको पार्क
एवं चितकोहरा स्लम में किलकारी, बिहार बाल भवन के 30 बाल कवियों ने कवि सम्मेलन
प्रस्तुत किया। बच्चों नें दिमाग गोल, बिल्ली की शैतानी, पेड़ को लेटर, टिकोले की खुशबू,
पींटी चली चाँद पर, बोझ डाँस का चाँस, चाय की दुकान, कुत्तों का चैनल, प्रेस की
पटरी, भुला गईल, ठेला और कल से बेहतर आज हुआ जैसी कई मजेदार कविताएँ सुनाई। ये सभी
बच्चें मौलिक कवि है। “बच्चों ने मेरा बैलून गोल-गोल, मेरा दिमाग भी गोल।‘’ “कहो
पेड़ जी कैसे हो, कल के जैसे वैसे हो।” “सूरज दे गरम, धुप है नरम।” ओ महंगाई ओ
महंगाई, क्यों पहनी तुने पैसों की टाई।” जैसी हास्य बाल कविताएँ सुनाई। कवि
सम्मेलन को देखने चितकोहरा स्लम के बच्चे, उनके माता-पिता, अभिभावक एवं स्थानीय
निवासी मौजूद थे। बच्चों की कविताओं पर सभी लोट-पोट कर हँस रहे थे। बच्चों की
अलमस्ती, सीखना, सिखाना के साथ किलकारी समर कैम्प अब समापन के करीब है। बच्चे काफी
मस्ती कर रहे हैं।
उद्घोषणा कार्यशाला का आरंभ हो चुका है। बच्चों को इस कार्यशाला में
मंच, रेडियो, टीवी पर उद्घोषणा एवं संचालन सिखाया जा रहा है। इस कार्यशाला के
विशेषज्ञ प्रसिध्द रंगकर्मी एवं रेडियो, दूरदर्शन के उद्घोषक श्री राजीव रंजन
श्रीवास्तव है।
पेन्टिंग विधा के प्रथम सत्र में आज वाटर कलर कार्यशाला का समापन हुआ।
वाटर कलर के विशेषज्ञ दिनेश कुमार ने बच्चों को वाटर कलर से प्राकृ्तिक दृश्य बनाना
सीखे। उन्होंने बच्चों को हर रंग के महत्व की जानकारी दी।
ग्लास वर्क कार्यशाला का भी आज समापन हुआ। जिसके अर्न्तगत बच्चे प्रशिक्षक
से शीशे के जग पर गोल्डेन कलर से आउटलाइन करके सुंदर-सुंदर पेन्टिग बनाना सीखे।
समर कैम्प के दौरान चल रहे प्लाईग डिश प्रशिक्षण का समापन प्रदर्शन के
साथ हुआ।
कराटे के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ। यह प्रशिक्षण
प्रशांत रंजन के बच्चों को कराटे के विभिन्न नियमों के बारे में जानकारी दी वही
विशेषज्ञ मुख्तार खान सिनियर सिसोचिन काता का प्रशिक्षण दिये।
क्राफ्ट की कार्यशाला में कलकत्ता के (गवरमेंट कॉलेज ऑफ आर्ट एंड
क्राफ्ट) टेरोटोका के सुप्रसिध्द विशेषज्ञ महेन्द्र पाल एवं उनके साथी गोलम सरवर
ने बच्चों को मिट्टी के चकौर टुकड़े पर फूल, मंदिर, गुड़िया आदि का कसीदा करना
सिखाये।
आज के दिन बच्चों का
मुख्य आकर्षण ‘स्पून रेस प्रतियोगिता रहा। बच्चों को बहुत मजा आया स्पून रेस में।
इस खेल में 100 बच्चों ने भाग लिया। 10-10 बच्चे के समूह के बीच स्पून रेस किया
गया। सिध्दांत, पिंकी एवं तन्नू विजेता रहे।बाल नुक्कड़ कवि सम्मेलन |
प्लाईग डिश प्रशिक्षण का समापन प्रदर्शन |
0 Comments