31st October, 2014 birthday
of Late Sardar Vallabh
Bhai Patel has been observed as Rashtriya Ekta Diwas. All children, trainers and office staff members present here have
taken Rashtriya Ekta Diwas pledge on this day.
Rashtriya Ekta Diwas
Pledge
I solemnly
pledge that I dedicate myself to preserve the unity, integrity and security of
the nation and also strive hard to spread this message among my fellow
coutrymen. I take this pledge in the spirit of unification of my country which
was made possible by the vision and actions of late Sardar Vallabhbhai Patel. I
also solemnly resolve to make my own contribution to ensure internal security
of my country.
31 अक्टूबर 2014 स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म-दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में
मनाया गया| इस दिन किलकारी में उपस्थित सभी बच्चें, प्रशिक्षक एवं कार्यालय
कर्मीयों ने राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ ग्रहण किया|
राष्ट्रीय एकता
दिवस शपथ
मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि
मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित
करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा| मैं
यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई
पटेल की दूरदर्शीता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका| मैं अपने देश की आंतरिक
सुरक्षा सुनिशिचित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता
हूं|
All taking a pledge on Rashtriya Ekta Diwas
राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी
शपथ ग्रहण करते हुए
0 Comments