66th Republic Day - 66वाँ गणतंत्र दिवस

66th Republic Day celebration on 26th January, 2015 has been organised in Kilkari BIhar Bal Bhawan playground decorated with wonderful slogans, balloons saffron, white and green cloths. All given Salute to the Indian Tricolor flag while singing the national song "Jana-Gana-Mana" and revealed the Republic Day by flying tricolor balloons.

On this occasion, children performed song, poem, dance- Mahatma Gandhi Ji's favourite hymn "Vaishnav Jan To..", Poem "Sweet of Bihar", Dance on "Hamare Desh Ba.." and "Jis Desh Me Ganga Rehta Hai.."

While these programs, the very different was Live Painting on "Heroism of the martyrs'". In which lion symbolizes strength, Cargill Memorial shotgun, hats and greenery shown through color. Children given the message through this painting, "We become powerful on The Republic Day, and respect our country's tricolor flag". This painting made by Painting Class children – Ranjit Kumar, Vivek Sundram, Vijay Kumar and Md. Amjad.

In this occasion, Kilkari Director, all Office Staff and Trainers were present among hundreds of children.

26 जनवरी, 2015 को किलकारी बिहार बाल भवन में 66वाँ गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर स्लोगन, गुब्बारे केसरिया, सफेद और हरे रंग के कपड़ो से अदभुत सजावट से सुसज्जित खेल ग्राउण्ड में झंडोत्तलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया| सभी ने झंडे को सलामी देते हुए "जन-गण-मन" राष्ट्रीय गीत गाया एवं तिरंगा गुब्बारे को उड़ाकर गणतंत्र दिवस के उल्लास को प्रकट किया|

इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता, नृत्य- महात्मा गाँधी जी का प्रिय भजन "वैष्णव जन तो...", 'बिहार की मिठाई' पर कविता, "हमारे देश बा" एवं "जिस देश में गंगा रहता है" गीत पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी|

सबसे अलग रहा इन कार्यक्रमों के साथ ही 'शहीदों की वीरता' शीर्षक पर लाइव पेंटिंग| जिसमें शक्ति का प्रतीक शेर, कारगिल स्मारक का बन्दूक, टोपी, और हरियाली को रंगों से चित्रित किया| बच्चों ने इस पेंटिंग के माध्यम से संदेश दिया कि, "गणतंत्र दिवस पर हम शक्तिशाली बनें, और हमारे देश के तिरंगे ध्वज का सम्मान करें|" इस पेंटिंग को किलकारी के पेंटिंग विधा के बच्चें – रंजीत कुमार, विवेक सुन्दरम, विजय कुमार एवं मोo अमजद ने बनाया|

इस अवसर पर किलकारी के निदेशक, सभी कार्यालय कर्मी एवं प्रशिक्षकगण किलकारी के सैकड़ों बच्चों के बीच उपस्थित रहे|

All giving Salute to tricolor flag on occasion of flag hoisting
झंडोत्तलन के अवसर पर तिरंगे झंडे को सभी सलामी देते हुए

Music class children performing Songs
संगीत विधा के बच्चें गीत की प्रस्तुति देते हुए


Dance class children performing Dance
नृत्य विधा के बच्चें नृत्य की प्रस्तुति देते हुए


Creative Writing class children reading Poem
लेखन विधा के बच्चें कविता पाठ करते हुए


Painting Class children doing Live Painting
पेंटिंग विधा के बच्चें लाइव पेंटिंग बनाते हुए


Children with Painting
बच्चें पेंटिंग के साथ


Post a Comment

0 Comments