‘Bal Kilkari’ newspaper workshop - बाल किलकारी अखबार कार्यशाला

‘Bal Kilkari’ Newspaper workshop for January 2015 was organised in Kilkari Bihar Bal Bhawan Patna Campus during 19-21 Dec, 2014. 25 children from Bal Bhawan Patna and 12 children from Amla Tola Bal Kendra were participated in this workshop. Shri Rajiv Ranjan Shrivastava joined as an expert.

Workshop started with Kilkari Prayer and a very attractive Bal Geet. All children decided to write on the topic Sensitivity (Samvedna). Sensitivities included are: Family, Environment, Government, Education, Health, Responsibility, Behavior, Art, Success, Flight, Security, Caution, Fun, Sanskar, Society, and New Year.

Children taken the responsibility of various columns, and collected the final articles on the second day. On the third day articles for publication were selected by ‘Child Editorial Team‘, given thanks to all and completed the workshop.

दिनाक 19 से 21 दिसम्बर, 2014 को बाल किलकारी अखबार कार्यशाला जनवरी 2015 अंक के लिए बाल भवन पटना परिसर में आयोजित किया गया| कार्यशाला में बाल भवन से 25 एवं अमाल टोला बाल केन्द्र से 12 बच्चें भाग लिये| विशेषज्ञ के रुप मे श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव शामिल हुए|

कार्यशाला का शुरुआत किलकारी प्रार्थना एवं रोचक बाल गीत से किया गया| सर्व सम्मति से प्रतिभागी बच्चों ने ‘संवेदना’ विषय पर आधारित रचना करने का निर्णय लिया| उसके तहत निम्न सवेदना जुड़े है| जैसे:- परिवार, पर्यावरण, सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य, जिम्मेदारी, व्यवहार, कला, सफलता, उड़ान, सुरक्षा, सावधानी, मस्ती, संस्कार, समाज और नया साल|

बच्चें स्वेच्छा से स्तम्भ की जिम्म्वारी लिये और कार्यशाला के दुसरे दिन फाइनल रचना संग्रहण किया गया| तीसरे दिन बाल सम्पादण मंडल प्रकाशनार्थ सामग्रियों का चयन किया गया| इसके साथ ही धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यशाला सम्पन्न किया गया|

Children during discussins in the workshop
बच्चें कार्यशाला में चर्चा करते हुए

Post a Comment

0 Comments