Mural Art workshop in Shantiniketan (Kolkata) – शांतिनिकेतन (कोलकाता) में म्यूरल आर्ट कार्यशाला

Mural Art workshop was organised in Shantniketan, Kolkata during 31st December 2014 to 4th January 2015. In this workshop, seven children (Ranjit Kumar, Vishwajit Kumar, Gaurav Raj, Ritik Kumar, Brajesh Kumar, Vijay Kumar, Vivek Sundaram) along with their trainer Kush Bhaiya from Kilkari were participated.

Children had aware of traditional paintings by renowned artists Leonardo da Vinci, Jan Wan Lyk, and modern paintings by Salawador dali, Rene Megrir, and Indian artists M.F.Hussain, Jamini Roy and some others.

Children have learnt various techniques of Mural arts which is made by broken tiles.
They have also visited Shantiniketan, Kala Bhawan, Museum and Gitanjali Museum where Gitanjali collections are kept.

In the workshop in Shantiniketan Amrit Bhaiya and Milton Bhaiya were with children as their guide.

म्यूरल आर्ट कार्यशाला का आयोजन दिनांक 31 दिसम्बर 2014 से 04 जनवरी 2015 तक शांतिनिकेतन, कोलकाता मे किया गया है। इस कार्यशाला में किलकारी के सात बच्चें (रंजीत कुमार, गौर राज, विश्वजीत कुमार, रितिक कुमार, ब्रजेश कुमार, विजय कुमार, विवेक सुन्द्रम) अपने प्रशिक्षक कुश भइया के साथ सहभागिता दी।

बच्चों ने पुराने जमाने के प्रसिद्ध चित्रकार लियोनार्दो दा विन्सी, जान वान लाइक तथा नए जमाने के सालवाडोर डाली, रेने मेगरीर के साथ-साथ भारतीय चित्रकार जे स्वामीनाथन, एम एफ़ हुसैन, जामीनी रॉय एवं कई अन्य चित्रकारों के चित्रकला से परिचित हुए। बच्चों ने इस कार्यशाला में म्यूरल आर्ट जो कि टुटे हुए टाइल्स से बनाया जाता है, के विभिन्न तकनीकों को विशेषज्ञों से जाना एवं अपने हाथो इस कला को सीखा|

बच्चों ने इस कार्यशाला के दौरान शांतिनिकेतन, कला भवन, म्युजियम एवं गीतांजली म्युजियम जहाँ गीतांजली संग्रह रखा गया है का भी भ्रमण किया|


शांतिनिकेतन के इस कार्यशाला में अमृत भइया और मिलटन भइया बच्चों के गाइड के रुप में रहें।

Children learning Mural Arts
बच्चें मूरल आर्ट्स सीखते हुए


Mural Arts made by Children

बच्चों द्वारा बनायें गए मूरल आर्ट्स














Children in Group Photo with their trainers
बच्चे ग्रुप फोटो में अपने प्रशिक्षकों के साथ


Post a Comment

0 Comments