Participation of children in ‘Jignasya 2015’ competition - बच्चों की ‘जिज्ञासा 2015’ प्रतियोगिता में सहभागिता

Jignasya 2015 is a National Level Model Making competition.
Competition is to be held in Agastya Foundation Science Centre situated in Hubli (Bangaluru, Karnataka) during 7 to 9 January 2015.
Objective of this competition is to help children for creative and practical developments towards Science. In this competition, children gets a platform to show the scientific innovations through models made by them.
Models made by children from Science Centre operated by Agastya Foundation in Kilkari Patna campus had sent to Agastya. Models of five Kilkari children (Abhinav Azad, Vishal Kumar, Ankit Azad, Shashank Suman and Shivam Raj) had selected. Selected children are going to Agastya Hubli Science Centre for this competition today.
जिज्ञासा 2015’ एक राष्ट्रीय स्तर पर साइंस मॉड्ल मेकिंग प्रतियोगिता है|
प्रतियोगिता अगस्तया फाउण्डेशन द्वारा संचालित हुबली (बेंगलुरु, कर्णाटक) स्थित साइंस सेंटर में 7 से 9 जनवरी, 2015 तक रखा गया है|
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति सृजनात्मक एवं क्रियात्मक विकास को बढ़ावा देना है| जिसमें बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में अपने द्वारा बनाये गए मॉड्ल प्रदर्शित करने का एक प्लेटफॉर्म मिलता है|

किलकारी पटना परिसर में अगस्तया फाउण्डेशन द्वारा संचालित साइंस सेंटर के माध्यम से बच्चों द्वारा मॉड्ल्स बनाकर अगस्तया भेजे गए थे| जिनमें से किलकारी के पाँच बच्चों (अभिनव आजाद, विशाल कुमार, अंकित आजाद, शशांक सुमन एवं शिवम राज) के मॉड्ल्स का चयन किया गया| चयनित बच्चें आज अगस्तया हुबली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जा रहे है|
Selected children with their Trainer
चयनित बच्चें अपने प्रशिक्षक के साथ 


Post a Comment

0 Comments