Achievements of Kilkari Children in Bihar Diwas 2015 – ‘बिहार दिवस 2015’ में किलकारी के बच्चों की उपलब्धियाँ

Yash Ranjan from Creative Writing Class got the first position in Poetry Reading and Debate competitions organised in Secondary Education Pavalion. In this a Memento and certificate was given to him.

Extempo Competition organised by Forest and Environment Dept., in which a five minutes speech was to given on Environment. Yash Ranjan got the first position. In this a Cycle has been given to him.

Krishna Kumar from Theatre Class got a T-Shirt in a Quiz Competition organised by a Japanese company.

In Bihar Geet competition, Krishna Kumar got a second position, in which a memento and a certificate was given to him.

लेखन विधा के यश रंजन ने माध्यमिक शिक्षा पवेलियन द्वारा आयोजित काव्य पाठ तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता दोनों में प्रथम स्थान प्राप्त किया| जिसमें उन्हें को मेमेन्टो तथा सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया|

वन एवं पर्यावरण विभाग द्वारा आयोजित एक्स्टेम्पो प्रतियोगिता, जिसमें उसी समय दिए गये पर्यावरण विषय पर पाँच मिनट बोलना था, में यश रंजन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया| जिसमें यश एक साइकिल पुरस्कृत किया गया|

नाटक विधा के कृष्णा कुमार को जापान की एक कम्पनी द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में टी-शर्ट मिला|


कृषि विभाग द्वारा आयोजित बिहार गीत प्रतियोगिता मे नाटक विधा के कृष्णा कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया| जिसमें उन्हें मेमेन्टो तथा सर्टिफिकेट द्वारा पुरस्कृत किया गया|

Post a Comment

0 Comments