दिनांक 30 मई, 2014
किलकारी का प्रांगण और बच्चों की मस्ती। झमाझम बरसात में संगीत के धुनों पर
किलकारी के समर कैम्प का उद्घाटन रेन डांस से शुभारम्भ हुआ। इस रेन डांस में
सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चे मस्ती के साथ थिरके। अलग –अलग उम्र के बच्चों का तीन
समूह में रेन डांस हुआ। रंग-बिरंगे गुब्बारों और गेदों से सजा हुआ किलकारी का आगंन
और बारिश में थिरकते हुए बच्चों की खुशी से किलकारी सराबोर था। इस गरमी के मौसम
में बच्चों के आनंद और खुशी के लिए किलकारी के आंगन में कृत्रिम वर्षा और ठंडक के
लिए आईसगोला की व्यवस्था की गई।
ग्रीष्मोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री
राहुल सिंह, राज्य परियोजना निदेशक, बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा ‘लक बाई चांस, फन
गेम’ के माध्यम से किया गया। इस खेल का भी बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया। उद्घाटन
समारोह में बच्चों को सम्बोधित करते हुए किलकारी की निदेशक श्रीमती ज्योति परिहार
ने कहा- `बच्चों के खालीपन को स्वतंत्र रुप से एवं उनके सर्वांगीण विकास के
साथ-साथ मौज-मस्ती के बीच बच्चे कुछ नया सीखे, अपनी छुटटी का लुत्फ उठाए इसके लिए
किलकारी में 23 दिन का यह समर कैम्प आयोजित किया गया है। इस ग्रीष्मोत्सव में
बच्चों के लिए बहुत सारी मनोरंजक गतिविधियों के साथ-साथ कई सारी विधाओं का
प्रशिक्षण नि:शुल्क दिया जाएगा। इस कैंम्प में 9 से 16 वर्ष की उम्र के बच्चों को
सीखने के लिए 50 से अधिक गतिविधियाँ है। साथ ही मजे करने के लिए सैकड़ों गेम - गोलगप्पा
प्रतियोगिता, तरबूज खाओ प्रतियोगिता, जलेबी खाओ प्रतियोगिता जैसे कई मजेदार
प्रतियोगिताएँ भी हैं। इतना ही नहीं बच्चों के अभिभावकों के लिए भी इस बार कुछ खेल
प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। अभी तक लगभग हजार बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन
करवा लिया है। किलकारी में गरमी में भी आप ठंडक का एहसास करेंगे।
उद्घाटन अवसर पर किलकारी में हजार से अधिक
बच्चे आए, खेल और रेन डांस का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर डॉo मिथलेश मिश्रा, श्री सतीश राज पुषकरणा, श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव एवं कई
गणमान्य उपस्थित थे।
समर कैम्प में रेन डांस का लुफ्त उठाते हुए बच्चें |
0 Comments