किलकारी में ग्रीष्मोत्सव 2014 का प्रशिक्षण शुभारंभ

            31 मई 2014 को किलकारी में ग्रीष्मोत्सव का प्रशिक्षण प्रथम सत्र प्रात: 08:00 बजे कराटे, बॉल बैडमिंटन, जिमनास्टिक विधा से आरंभ हुआ। द्वितीय सत्र पूर्वाहन 11:00 बजे से ईयर वर्ड डॉट डिजाइन (पेंटिंग), डॉल निर्माण, एरोविक (जूम्बा डांस), विज्ञान-‘आओ करके सीखें’, नाटक कार्यशाला एवं तृतीय सत्र अपराहन 02:00 बजे से ईयर वर्ड डॉट डिजाइन (पेंटिंग), सेरामिक बोर्ड वर्क, भरतनाट्यम, सिलम्बम (लाठी एवं तलवारबाजी), विज्ञान-‘आओ करके सीखें’, पर्यावरण, इंग्लिश, भोजपुरी,  तथा तबला युगलबंदी विधा का प्रशिक्षण बच्चों को देना आरंभ हो गया हैं| साथ ही अभिभावकों एवं बच्चों  के लिए ‘म्युजिकल चेयर’ का आयोजन किया गया।

समर कैम्प का पहला दिन बहुत ही मनोरंजक एवं रोचक भरा रहा। बच्चों के अभिभावकों ने भी बच्चों के साथ मिलकर समर कैम्प में चल रहे विभिन्न खेलों का मजा ले रहे है| बच्चें अगले दिन के इंतजार में अपने –अपने घर वापस गए। पहले दिन बाल भवन में लगभग 800 सौ बच्चों की भागीदारी रही।
      
      विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण का यह समर कैम्प 20 जून तक चलेगा।


एडमिशन फॉर्म का चल रहा है मारामारी धक्का-मुक्की
बच्चें भरतनाट्यम सीखते हुए
एक च्चीं हुला-हू का अभ्यास करती हुई
बच्चें संगीत सीखते हुए
बच्चें पेंटिंग सीखते हुए
कैरम खेलते हुए बच्चें
लाइब्रेरी में बच्चें पढ़ते हुए
बच्चों की मस्ती
क्रियेटिव राइटिंग क्लास में बच्चें अभ्यास करते हुए
फोटोग्राफी क्लास की मीटिंग

जम्पींग पैड पर बच्चों की मस्ती
बच्चें म्यूजिकल चेयर में भाग लेते हुए
म्यूज़िकल चेयर में मिला बच्चों को प्राइज
बच्चें टायर प्ले ग्राउण्ड में खेल का मजा लेते हुए




बच्चें अपने अभिभावक के साथ खेलते हुए

Post a Comment

0 Comments