On 07.12.2014 a medium
for communication with Kilkari children, ‘Bachha Baithak (Children’s Meeting)’
was organized in Kilkari Patna campus. This meeting is being organized in every
month for the children, by the children, in which all the seniors also join to
increase the enthusiasm of the children and also to answer their queries and
resolve their small issues. In today’s meeting, special discussion was on tour
to NSD and National Bal Bhawan, New Delhi by theatre class children and performing
the play based on Child Rights, written by Kilkari Director Smt. Jyoti Parihar ‘Namaskar
Ji Namaskar’ in NSD (National School of Drama), New Delhi by them. Theatre
class children were very excited! Why not? Their performance in platform like
NSD and opportunity given to perform in NSD to Bihar after a long time i.e. 16
years, more on that to Kilkari only. Then the time was to open the box ‘Aap Ki
Aawaj (Your Voice)’. Children send specially their suggestions, and issues also
to the seniors through this box. Suggestions and issues are kept for review.
Then the chance was for ‘Crown Of Kilkari’. It is given to a child who has been
observed by the committee members for some time and passes all the criteria. This
month ‘Crown Of Kilkari’ was given to ‘Neha Kumari’ from Theatre activity. Then
the children distributed toffy to all and closed the meeting for this month.
दिनांक 07-12-2014 को बच्चों से ग्रुप में बातचीत का माध्यम ‘बच्चा बैठक’
किलकारी पटना परिसर में सम्पन्न हुआ| बच्चों की यह बैठक प्रत्येक माह बच्चों के लिए, बच्चों द्वारा आयोजित की जाती
है| जिसमें बड़े भी बच्चों की उत्साह को बढ़ाने, उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब देने
एवं उनके छोटे-छोटे समस्याओं को हल करने के लिए शामिल होते है| आज की बैठक में नाटक विधा के बच्चों द्वारा NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा), नई दिल्ली में
बाल अधिकार पर आधारित, किलकारी निदेशक श्रीमती ज्योति परिहार द्वारा लिखित नाटक ‘नमस्कार जी नमस्कार’ की प्रस्तुति, साथ ही दिल्ली में NSD तथा राष्ट्रीय बाल भवन का भ्रमण, बाल दिवस एवं बाल रंग महोत्सव कार्यक्रम
तथा इस अवसर पर आये अतिथि नाटक ग्रुप द्वारा प्रस्तुत
नाटकों की विशेष चर्चा हुई| नाटक विधा के
बच्चें विशेष उत्साहित दिखें| हो भी क्यूँ न! अपने नाटक की
प्रस्तुति NSD जैसे मंच पर
वह भी बिहार को 16 वर्षों के बाद मिला मौका और
वह भी किलकारी को| फिर समय हुआ ‘आप की आवाज’ के बॉक्स को खोलने का| जिसमें बच्चें
अपने विशेषकर सुझाव, एवं समस्याओं को चिट्ठी के माध्यम से बड़ो तक पहुँचाते है| बच्चों
द्वारा दिए गये सुझावों एवं उनके समस्याओं को सुनकर आगे विचार के लिए रखा गया| आगे
बारी आई ‘क्रॉउन ऑफ किलकारी’ की| जिसमें बच्चों के बीच में से विशेष एक बच्चें को
जो इसके लिए रखें गये सभी बिन्दुओं में खड़ा उतरता हो चुना जाता है| इस माह की ‘क्रॉउन
ऑफ किलकारी’ नाटक विधा की बच्चीं ‘नेहा कुमारी’ को दी गई| फिर बच्चों ने सभी
बच्चों के बीच टॉफी बाँटकर बैठक का समापन किया|
Theatre class children sharing their experiences in NSD
नाटक विधा के बच्चें NSD में अपने
प्रदर्शन का अनुभव बाँटते हुए
Children telling their suggestions and issues
बच्चें अपनी सुझाव व समस्याओं को बताते हुए
‘Crown Of Kilkari’
‘क्रॉउन ऑफ किलकारी’
0 Comments