A cartoon workshop on
children’s like and dislike of their teacher/trainer was organized in ‘Kilkari’ Bihar Bal Bhawan, Patna on 15-02-2015. Expert
renowned cartoonist ‘Neerad’ were present among 30 children from Bal Bhawan,
Bal Kendras – Begampur, Sheikhpura and Mainpura.
Workshop was organized in the
four stages. In the first stage, children made sketches about their dislike
teachers/trainers. In the second stage, they made the outline and filled color
on the pictures made. In third and fourth stages, children made cartoons of
their likes teachers/trainers and finalized them. This way workshop was
concluded.
15 फरवरी, 2015 को ‘किलकारी’ बिहार बाल भवन, पटना में
बच्चों के पसंद एवं नापसंद शिक्षक/प्रशिक्षक से संबंधित कार्टून कार्यशाला
आयोजित की गई। विशेषज्ञ के रुप में जाने-माने कार्टूनिस्ट नीरद उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में बाल भवन,
बालकेन्द्र बेगमपुर, शेखपुरा, मैनपुरा से 30 बच्चें भाग लिए।
कार्यशाला चार
चरणों में की गई। प्रथम चरण बच्चों के नापसंद शिक्षक विषय से संबंधित पेंसिल से
स्केच किया| द्वितीय चरण में बने चित्र को फाइनल कर आऊट लाइन करने बाद फाइनल रंग
भरना कार्य किया गया। तृतीय एवं चौथे चरण में पसंद के शिक्षक से संबंधित बच्चों द्वारा
कार्टून बनाये गए और फाइनल किये गए। इस तरह कार्यशाला समापन की गई।
Children learning tips to make cartoon
from the expert
बच्चें अपने
विशेषज्ञ से कार्टून बनाने के गुढ़ सीखते हुए
0 Comments