किलकारी ग्रीष्मोत्सव-2014 का चौथा दिन - मुख्य आकर्षण

02 जून, 2014 को समर कैम्प का चौथा दिन था। चौथे दिन बच्चे विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त कियें जिसमें फोटोग्राफी कार्यशाला, विज्ञान, डॉल मेकिंग, पेटिंग, डांस, कराटे, तवाइक्वांडो, फोटोग्राफी,  कम्प्यूटर,  बॉल बैडमिंटन,  सिलम्बम, जिमनास्टिक, संस्कृत सम्भाषण रहा।

चौथे दिन फोटोग्राफी की कार्यशाला का दूसरा दिन था। बच्चों ने अपने फोटोग्राफी के दौरान खींचे गये फोटो को अपने विशेषज्ञ को दिखाया। विशेषज्ञ डॉ दीपक ज़ॉन मैथ्यू ने फिल्म और डिजिटल कैमरे में क्या फर्क है बच्चों को बताया। साथ ही बच्चों को जाने-माने देशी-विदेशी फोटोग्राफी और अपना काम दिखाया। बच्चें विशेषज्ञ के साथ 3 जून, 2014 को  फोटोग्राफी के लिए मनेर की दरगाह पर जा रहे है। विज्ञान की कार्यशाला में बच्चों ने इलेकट्रोप्लेटिंग करना सीखा। इस विधि में एक धातु का रसायन दुसरे धातु पर चढ़ाते है। बच्चों ने आलू से बल्ब को जलाना सीखा| पृथ्वी पर कुछ ऐसे पदार्थ है जिन्हें ‘इलेक्ट्रोलाइट’ कहते है, यह गुण आलू में पाया जाता है| दूसरे सत्र में बच्चों ने आलू से बल्ब को जलाना सीखा। इस प्रयोग से बच्चों ने एक नये तरह की ऊर्जा पैदा करने के बारे में सोचा। पेन्टिंग की कार्यशाला में बच्चों को इयरबर्ड डॉट डिजाइन में स्केच के ऊपर डॉट देकर कलर करना बताया गया। क्राफ्ट की कार्याशाला में बच्चों को बोर्ड पर सिरामिक से डिजाइन की आउटलाइन को मोटी करके उसमें कलर करना बताया गया। कराटे विधा में बच्चों ने सिपाई काता का प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्पोकेन इंग्लिश के प्रशिक्षक के द्वारा बच्चों को स्पीच प्रैक्ट्रिस के नये-नये तरीको के बारे में बताया गया। इसके अलावा आज के दिन बच्चों का मुख्य आकर्षण ‘बॉल रस्सी गेम’ रहा। बच्चों ने ‘रस्सी-बॉल गेम’ में खूब मस्ती की। इस गेम में दो बच्चें शामिल होते है, जिसके एक-एक पैर में रस्सी बंधी होती है और बॉल को  रस्सी के सहाते गोलपोस्ट में डालना होता है। इस रेस में लगभग 216 बच्चों ने भाग लिया। वर्षा-नेहा, नुपूसुर-खुशबू, आर्यन-सुधांशु विजेता रहे। इस खेल का संचालक रविभूषण मुकुल, सुधीर, कन्हैया एवं पवन के द्वारा किया गया। विजेता रहे बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण पुस्तकालय संचालिका सपना पाण्डेय के द्वारा दिया गया।

डॉ दीपक जॉन मैथ्यु से बच्चें कैमरे के तकनीक को समझते हुए

डॉ दीपक जॉन मैथ्यु से खींचे हुए फोटो के बारे में समझते हुए


कैमरा को स्लो-सटर स्पीड में रखकर टॉर्च के लाईट से ‘लाईट फोटोग्राफी’
एरोबिक (जूम्बा डांसका अभ्यास

बच्चों की मस्ती



‘बॉल गेम’ का मजा उठाते हुए बच्चें

‘बॉल गेम’ पुरस्कार वितरण

‘स्पोकेन इंग्लिस’ सीखते हुए बच्चें

‘हुला-हु’ का अभ्यास

इयर बर्ड डॉट डिजाइन

Post a Comment

0 Comments